scriptहथौड़े पर खड़ा होकर 60 फीट गहरे बोरवेल से निकल आया | Child survives after falling into borwell | Patrika News

हथौड़े पर खड़ा होकर 60 फीट गहरे बोरवेल से निकल आया

locationदौसाPublished: Mar 03, 2015 04:06:00 am

सात वर्षीय बालक मनीष योगी को ग्रामीणों ने मात्र रस्सी और हथौड़े के सहारे सुरक्षित निकाल लिया

लालसोट। 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा दौसा के खटवा गांव की नाथ ढाणी का सात वर्षीय बालक मनीष योगी भाग्यशाली है, जो ग्रामीणों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। बिना प्रशासन या पुलिस का इंतजार किए ग्रामीणों ने मात्र रस्सी और हथौड़े के सहारे मनीष को सुरक्षित निकाल लिया।

ग्रामीणों के अनुसार सोमवार शाम पांच बजे खटवा गांव की नाथ ढाणी में सात वर्षीय मनीष योगी पुत्र मुरारीलाल खेलते हुए पैर फिसलने से घर के पास बने सूखे बोरवेल में गिर पड़ा। वह 60 फीट की गहराई पर जाकर फंस गया। जैसे ही घटना का पता चला सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। बोरवेल से मासूम के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो ग्रामीण बाबूलाल जांगिड़, मनोहर प्रजापत, पप्पु सैनी, मोतीलाल, कैलाश ने चर्चा की और रस्सी से हथौड़ा बांधकर बोरवेल में डाल दिया।

बालक को हथौड़े पर पैर रखकर रस्सी पकड़े रहने की सलाह दी। बालक के रस्सी पकड़ने पर ग्रामीणों ने रस्सी को धीरे-धीरे खींचा और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर लालसोट पुलिस थाना प्रभारी मोहनलाल शर्मा भी गांव पहुंच गए और मनीष को इलाज के लिए लालसोट सीएचसी पहुंचाया।

शादी में गए थे परिजन
बालक मनीष घटना के दौरान घर पर अकेला ही था। माता-पिता शादी में टोंक गए हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो