scriptइंस्टाग्राम पर फोटो के साथ अब नहीं दिखेगी आपकी लोकेशन | your instagram photo will not show your location technology app mobile news in hindi | Patrika News

इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ अब नहीं दिखेगी आपकी लोकेशन

Published: Oct 28, 2015 03:47:00 pm

Submitted by:

युवाओं में इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करना बेहद लोकप्रिय है ऐसे में इसके जुड़े ख़तरे को भी समझना ज़रूरी है।



तस्वीरें साझा करने वाली मशहूर वेबसाइट इंस्टाग्राम पर जब भी आप अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं तो उस पर आपका लोकेशन भी दिखाई देता है।

कुछ लोगों के लिए ये लोकेशन अपनी तस्वीरों के साथ दिखाना जरूरी है लेकिन कई बार ये सुरक्षा के लिहाज़ से खतरनाक हो सकता है।

युवाओं में इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करना बेहद लोकप्रिय है ऐसे में इसके जुड़े ख़तरे को भी समझना ज़रूरी है। अगर आप घर से बाहर हैं और तस्वीरें पोस्ट करते हैं तो कई लोगों को पता चल जाता है कि आपके घर पर ताला बंद होगा।

चोरों को बस ऐसी ही पक्की ख़बर चाहिए जिससे वो आपके घर पर अपना हाथ साफ़ कर सकें।

इंस्टाग्राम पर हर फ़ोटो के साथ एक मैप का आइकन बना रहता है। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपकी तस्वीर के साथ लोकेशन भी टैग है या नहीं।

instagram1


उसके बाद आप मैप के पेज़ पर जा सकते हैं। वहां पर आपको कई तस्वीरें अपने लोकेशन के साथ दिखाई देंगी।

जब आप उनमें से किसी भी लोकेशन को गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि आपके लोकेशन को भी बिल्कुल पास से देखा जा सकता है।

अगर इन तस्वीरों से अपने लोकेशन को हटाना है तो स्क्रीन के दाहिनी तरफ ऊपर लिखे ‘एडिट’ पर क्लिक कीजिए।

instagram2


अगर आप सभी फोटो से लोकेशन टैगिंग हटाना चाहते हैं तो सबको सेलेक्ट कर बस एक बार टैप कर दीजिए। उसके
बाद कन्फर्म करने पर इन तस्वीरों से आपके लोकेशन हमेशा के लिए हट जाएंगे।

अपने फोटो में लोकेशन टैगिंग हटाने के लिए स्मार्टफ़ोन या ऐप के सेटिंग में जाकर लोकेशन फीचर को डिसएबल कर दें तो इसके बाद आपको इस तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो