script19 साल से बंद है वाचनालय | Library closed 19 years | Patrika News
धौलपुर

19 साल से बंद है वाचनालय

कस्बे में गांधी पार्क के समीप स्थित
वाचनालय ग्राम पंचायत की अनदेखी के कारण करीब 19 सालों से बंद

धौलपुरMar 21, 2015 / 10:55 pm

कमल राजपूत

मनियां। कस्बे में गांधी पार्क के समीप स्थित वाचनालय ग्राम पंचायत की अनदेखी के कारण करीब 19 सालों से बंद पड़ा है, लेकिन उसको संचालित करने की ओर किसी का ध्यान नहीं है। वाचनालय भवन देखरेख के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो रहा है। स्थानीय निवासी महेश कुमार, सोनू अग्रवाल, राहुल त्यागी सहित आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से वाचनालय संचालित होता था, जिसमें आमजन के लिए विभिन्न प्रकार की ज्ञान बोधक, प्रेरणादायक, कहानियां, अखबार एवं पत्र-पत्रिकाएं पढ़ने के लिए उपलब्ध रहती थीं।

लोग सुबह-शाम जब पार्क में भ्रमण करने जाते थे तो वाचनालय से पुस्तकें निकालकर पढ़ते थे। लोगों के लिए यहां बैठकर पढ़ने की व्यवस्था भी थी। वाचनालय की देखभाल करने के लिए गार्ड भी लगाया गया था जो साफ-सफाई के साथ किताबों को व्यवस्थित रखता था। ग्राम पंचायत लोगों से चंदा एकत्रित कर वाचनालय की देखरेख करने वाले को माहवार देती थी, लेकिन धीरे-धीरे वाचनालय की उचित देखरेख अभाव के चलते और पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने से अब यह बदहाल हो गया है। कस्बे के लोगों ने ग्राम पंचायत से वाचनालय भवन की मरम्मत कर पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो