scriptFashion : अपनी मन पसंद डेनिम को ऎसे करें  Re-use | Fashion: Such a denim Reuse | Patrika News

Fashion : अपनी मन पसंद डेनिम को ऎसे करें  Re-use

Published: Sep 15, 2015 01:17:00 pm

यदि आपको अपनी पुरानी डेनिम की जींस से लगाव है और आप उसे यूज करना नहीं छोड़ना चाहते, तो उसे रीयूज कीजिए

sexy girl in shorts

sexy girl in shorts

यदि आपको अपनी पुरानी डेनिम की जींस से लगाव है और आप उसे यूज करना नहीं छोड़ना चाहते, तो उसे रीयूज कीजिए। डेनिम को रीसाइकिल करने के ढेरों तरीके हैं। डेनिम स्ट्रॉन्ग फैब्रिक होने से कई बार रीसाइकिल किया जा सकता है। इस फैब्रिक के कटने का डर भी कम रहता है। ऎसे में आप इसे आसानी रीयूज कर सकते हैं। फैशन डिजाइनर्स इस दिशा में महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। ऎसे में आप भी उन्हें फॉलो कर सकते हैं।

लैपटॉप बैग
पुराने डेनिम शर्ट या फिर जींस को रीयूज करते हुए उसके लैपटॉप बैग बनाए जा सकते हैं। डेनिम बैग में लैपटॉप कैरी करने जितनी मजबूती भी मिलेगी। साथ ही लैपटॉप या फिर दूसरे गैजेट्स को कैरी करना भी कम्फर्टेबल रहेगा। इसके अलावा गल्र्स हैंड बैग भी क्रिएट कर सकती हैं। डेनिम हैंड बैग न सिर्फ दिखने में ट्रेंडी लगेंगे, बल्कि इसमें बुक्स भी अच्छी तरह से रखी जा सकेंगी। ये बैग्स हर तरह के आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं। इसीलिए कॉलेज गोइंग गल्र्स के साथ- साथ-वर्किग वीमन भी इन्हें पसंद करती हैं।

बनाइएं बो
सिम्पल-सा “बो” आउटफिट की रौनक बढ़ा सकता है। इसे आप भी आसानी से बना सकते हैं। जी हां, अपने पुराने डेनिम शर्ट या फिर टॉप को बो की शेप दे सकते हैं। यह न सिर्फ गल्र्स, बल्कि बॉयज भी असानी से कैरी कर सकते हैं। फॉर्मर से लेकर कैजुअल, सभी तरह के आउटफिट्स में यह फिट बैठती है। डेनिम बो हर कलर के शट्र्स या टॉप के साथ फिट बैठती है।

क्रॉप टॉप
फैशन में इन क्रॉप टॉप भी वेस्ट डेनिम से बनवाया जा सकता है। आप इसे डिजाइनर्स से भी बनवा सकते हैं और खुद घर पर भी क्रिएट कर सकते हैं। डेनिम क्रॉप टॉप आपको न सिर्फ टे्रंडी लुक देगा, बल्कि अट्रैक्टिव भी बनाएगा। इसे आप स्कर्ट, पेंट या फिर जींस किसी के साथ भी कैरी कर सकते हैं। क्रॉप टॉप पहनने में भी कम्फर्टेबल रहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो