scriptतो इसलिए होती है जींस में यह छोटी से पॉकेट | Here is the purpose of that small pocket in your denim | Patrika News
फैशन

तो इसलिए होती है जींस में यह छोटी से पॉकेट

यह जेब इतनी छोटी होती है कि इसमें दो चार सिक्कों से ज्यादा नहीं रखे जा सकते, यानी कि यह इसलिए तो नहीं है

Jan 25, 2016 / 04:11 pm

अमनप्रीत कौर

Jeans

Jeans

नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि जींस की पॉकेट के साथ के छोटी से पॉकेट क्यों होती है? यह जेब इतनी छोटी होती है कि इसमें दो चार सिक्कों से ज्यादा नहीं रखे जा सकते, यानी कि यकीनन यह सिक्के रखने के लिए तो बनाई नहीं गई थी और जिस समय इसका अविष्कार किया गया था तब स्मार्टफोन्स भी नहीं हुआ करते थे।

इस गुत्थी को जींस और टेक्स्टाइल एक्सपर्ट्स ने सुलझाया है। उनके मुताबिक इसका जवाब जींस बनाने वाली कंपनी लेवी स्ट्रॉस (जिसे हम लिवाइस के नाम से जाने है) के पास है। सबसे पहले इस पॉकेट की शुरुआत उसी ने ही की थी।
jeans
यह केाई आम पॉकेट नहीं बल्कि ‘वॉच पॉकेट’ कहलाती है और इसे काउबॉयज के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया था, ताकि वे इसमें अपनी घड़ी को रख सकें। 18वीं शताब्दी में काउबॉयज अपने वेस्टकोट पर चेन वाली घडिय़ां पहना करते थे। इन्हें टूटने से बचाने के लिए लिवाइस ने यह छोटी पॉकेट जींस में देना शुरू की थी।

Home / Fashion / तो इसलिए होती है जींस में यह छोटी से पॉकेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो