scriptऎसे ढूंढिए अपना पर्सनल स्टाइल | How to Defining Your Personal Style | Patrika News

ऎसे ढूंढिए अपना पर्सनल स्टाइल

Published: Jun 02, 2015 04:06:00 pm

आप अपना पर्सनल स्टाइल रातो-रात नहीं ढूंढ सकतीं। इसमें वक्त लगता है, थोड़ी खोजबीन की आपको जरूरत है और ढेर सारे समर्पण की भी

lifestyle

lifestyle

आप अपना पर्सनल स्टाइल रातो-रात नहीं ढूंढ सकतीं। इसमें वक्त लगता है, थोड़ी खोजबीन की आपको जरूरत है और ढेर सारे समर्पण की भी। यदि आप शिद्दत से अपना स्टाइल अपडेट करना चाहती हैं या फिर ऎसा स्टाइल ढूंढ रही हैं, जो आपको एक संपूर्ण शख्स के रूप में स्थापित कर सके तो आपको कुछ चीजों को अपनी जिंदगी में लाना होगा।

फैशन ब्लॉग खोजें
फैशन ब्लॉग खोजना भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह आपके बहुत काम आएगा। एक ऎसी लड़की का फैशन ब्लॉग ढूंढिए, जिसका स्टाइल वैसा ही हो, जैसा आप चाहती हैं। आप आउटफिट्स के बारे में लगातार जानकारी मिलेगी। ब्लॉग में आपको नए-नए आइडिया भी मिल जाएंगे, जिससे आप लग सकती हैं सबसे अलग।

अपने आपको जानिए
अपना पर्सनल स्टाइल समझने के लिए आपका अपने आपको जानना बहुत जरूरी है। अपने आपको जानने से मतलब है कि आप अपने व्यक्तित्व, काम और उम्र के बारे में जानें और उसके बाद स्टाइल चुनें। वही ड्रेस चुनें, जो आपकी उम्र क े मुताबिक हो। आपके वार्डरोब से आपका पेशा परिलक्षित होना चाहिए।

जिससे मिलती है प्रेरणा
ऎसे एक सेलेब्रिटी की तलाश करें, जिसका स्टाइल आपको बेहद पसंद है। इनके नए-नए स्टाइल आपको काफी प्रेरणा देंगे और नए-नए आइडिया भी। बहुत सारे स्टाइल स्टार्स हैं, उनका स्टाइल कॉपी करें। आपका काफी वक्त बच जाएगा।

अपने बार्डरोब में झांकें

एक बार जब आप अपना पर्सनल स्टाइल तय कर लें तो कुछ वक्त अपने वार्डरोब को भी दें। आपको वहां ऎसे कई कपड़े मिलेंगे जो आपके पर्सनल स्टाइल से मैच करते हैं। इन कपड़ों की वजह से आपका खर्चा भी कम होगा और आपको पूरा वार्डरोब भी नहीं बदलना पड़ेगा। इसके अलावा जो पुराने और घिसे हुए कपड़े मिलें, उन्हें भी हटा दें, ताकि नए स्टाइल के कपड़ों को जगह मिल सके और पुराने कपड़े किसी के काम आ सकें।

एक ही दुकान से न करें खरीदारी
अगर आप अपना पर्सनल स्टाइल बदलना चाहती हैं तो किसी एक दुकान तक खुद को सीमित न करें। जितनी दुकानें हो सकती हैं, देख डालें। ऎसी दुकान पर जाएं, जहां से आप सामान्यतया खरीदारी नहीं करती हैं। आपको वहां कुछ अलग जरूर मिलेगा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो