scriptसर्दियों में बाल ऐसे दिखेंगे शानदार और खूबसूरत | How to maintain beautiful hair in winter season | Patrika News

सर्दियों में बाल ऐसे दिखेंगे शानदार और खूबसूरत

Published: Nov 13, 2016 02:13:00 pm

धूल और धुएं (स्मॉग) आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं

beauty

beauty

धूल और धुएं (स्मॉग) आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपके बाल हैल्दी रह सकें।

(1) ज्यादा देर के लिए बाहर निकलें तो बालों को स्कार्फ से कवर रखें। इन्हें सीधे प्रदूषित हवा के संपर्क में न आने दें।
(2) बाल धोते समय शैम्पू को रगड़कर नहीं लगाएं। इससे बाल ज्यादा टूट सकते हैं। यदि कंडीशनर लगा रही हैं, तो उसे बालों की जड़ों तक नहीं लगाएं।
(3) प्रदूषित हवा के बीच बालों में बार-बार हाथ नहीं लगाना चाहिए। इससे बालों में इंफेक्शन हो सकता है। उनमें रूसी भी हो सकती है।
(4) बाल धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल भी आराम से करें। इस मौसम में बाल टूटने की रफ्तार कुछ हद तक बढ़ सकती है।
(5) गीले बालों में कंघी करने से बचें। मोटे दांतों वाले कंघे का ही इस्तेमाल करें। तेल की मालिश करें और तेल को बालों की जड़ों तक अच्छी तरह लगाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो