scriptसर्दियों में ऐसे करें मेकअप, चेहरे की खूबसूरती निखर उठेगी | How to makeup for winter season | Patrika News

सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, चेहरे की खूबसूरती निखर उठेगी

Published: Jan 02, 2017 10:21:00 am

जानिए ऐसे ही कुछ आसान मेकअप टिप्स जो आपकी खूबसूरती को पहले से ज्यादा निखार देंगे

makeup tips beauty

makeup tips beauty

अगर आप संपूर्ण मेकअप किट के सामानों पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो आप सीमित सौंदर्य उत्पादों को ही बहुउद्देशीय रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें मेकअप करते समय विभिन्न प्रकार से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। जानिए ऐसे ही कुछ आसान टिप्स जो आपको शानदार मेकअप करने में काम आ सकते हैं।

ये भी पढ़ेः अपने नाम के पहले अक्षर से जानिए अपना भाग्य

ये भी पढ़ेः सरसों के तेल के ये अनूठे फायदे नहीं जानते होंगे आप

(1) स्मोकी लुक के लिए स्मज्ड जेल वाले कोल (काजल) को लगाएं। इसे आप मस्कारा के रूप में भी पलकों को घना दिखाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
(2) आप भूरे रंग की लिपस्टिक को ब्रॉन्जर्स के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जो आपके चेहरे के ब्लश को और आकर्षक दिखाएगा।
(3) गालों के डिंपल को हाईलाइट करने के लिए लिप ग्लॉस को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाबी या पीच रंग की लिपस्टिक को उंगलियों पर लेकर हल्के हाथों से गालों पर लगाएं।

ये भी पढ़ेः चुटकी भर बेकिंग सोड़ा से स्किन में आता है गोरापन, बालों का डैंड्रफ भी दूर होगा

ये भी पढ़ेः संतरे के छिलके दूर करते हैं मुंहासे, ऐसे पाएं सुंदर त्वचा

ये भी पढ़ेः लड़कियों से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप

(4) अगर आपके पास परिधान से मैंचिंग करती आई शैडो नहीं है तो फिर आप परिधान से मैंचिंग करती लिपस्टिक लगाएं और फिर अपने पास मौजूद आईशैडो लगाएं।
(5) लिपिस्टिक को सिंदूर और बिंदी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
(6) काजल आईलाइनर का बढिय़ा विकल्प हो सकता है। इसे मस्कारा की तरह इस्तेमाल करने से पहले आईलैशेस को आईलैश कर्लर से कर्ल करना न भूलें।
(7) पार्टी के लिए बालों को कर्ल करना भी एक अच्छा आइडिया है, बशर्तें आप उन्हें मेंटेन कर सके।
(8) खास मौकों पर ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सकती है या फिर मिनी ड्रेसेज भी पार्टियों में आपको खास लुक देगी।
(9) ड्रेसेज से मैचिंग करती हुई ज्वैलरी तथा एसेसरीज पहनना भी आपके लुक को खास बना देगा। मैचिंग नहीं होने पर आप कन्ट्रॉस्ट करती हुई एसेसरीज पहनें।
(10) सबसे आखिर में, रात को सोते समय अपना मेकअप उतारना न भूलें। इसके लिए आप क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो