scriptकर्ली बालों को स्ट्रेट करना है, ये टिप्स अपनाएं | How to straight curly hairs | Patrika News
फैशन

कर्ली बालों को स्ट्रेट करना है, ये टिप्स अपनाएं

अगर आपको अपने कर्ली बालों को सीधा करना है तो ये टिप्स आपके काम आएंगी

May 04, 2016 / 08:58 am

सुनील शर्मा

curly hair girl

curly hair girl

यदि आपको सीधे बाल पसंद हैं और आप अपने बाल सीधे करने के लिए स्ट्रेटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करने जा रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सर्दी के मौसम में पसीना कम आता है, इसलिए स्ट्रेटनिंग के लिहाज से यह अच्छा समय है। स्ट्रेटनिंग से जुड़े आसान टिप्स-

(1) बालों को शैंपू कर सुखा लें। अब बालों को 4 भागों में बांट कर हर भाग पर थोड़ी्र-थोड़ी स्ट्रेटनिंग क्रीम लगाएं। जड़ों पर क्रीम न लगाएं।
(2) स्ट्रेटनिंग के समय सिर न हिलाएं, क्योंकि सिर हिलाने पर बालों में मोड़ या टेढ़ापन आने लगता है।
(3) क्लिप, क्लच या हेयरबैंड न लगाएं। ये बालों की स्ट्रेटनिंग में अड़चन पैदा कर सकते हैं।
(4) बालों को करीब 15 दिनों तक खुली हवा के संपर्क में न आने दें।
(5) ज्यादा तेल न लगाएं और न ही ज्यादा टाइट चोटी बनाएं।

Home / Fashion / कर्ली बालों को स्ट्रेट करना है, ये टिप्स अपनाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो