scriptमेकअप से दूरी फायदेमंद | It's better to stay away from makeup | Patrika News
फैशन

मेकअप से दूरी फायदेमंद

महिलाएं ऐसे उत्पादों का अधिक इस्तेमाल करती हैं, इसलिए उनके इन रसायनों के प्रभाव में आने की आशंका अधिक रहती है

Mar 14, 2016 / 09:37 pm

जमील खान

Makeup

Makeup

सैन फ्रांसिस्को। वैज्ञानिकों ने एक शोध में पाया है कि कुछ खास तरह के मेकअप, शैम्पू तथा लोशन का कुछ समय तक इस्तेमाल नहीं करने से शरीर में ऐसे हार्मोन का स्तर गिर सकता है, जो नुकसान पहुंचाते हैं। यह शोध यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले और क्लिनिका डी सलूद डेल वेले डी सालिनास ने किया है। वे 100 लैटिन अमेरिकी किशोरों पर परीक्षण के बाद इस नतीजे पर पहुंचे।

अध्ययन के दौरान किशोरों को थेलेट्स, पैराबेन, ट्रिक्लोसन और ऑक्सीबेनजोन रसायनों से मुक्त उत्पाद प्रदान किए गए। ये रसायन कॉस्मेटिक्स, इत्र, बालों से संबंधित उत्पाद, साबुन, सनस्क्रीन में आम तौर पर पाए जाते हैं। शोध के नतीजे एन्वायरमेंटल हेल्थ पर्सपेक्टिव्स में प्रकाशित हुए हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया बर्कले सेंटर फॉर एन्वायरमेंटल रिसर्च एंड चिल्ड्रेन्स हेल्थ में सहायक निदेशक तथा मुख्य शोधकर्ता किम हर्ले ने कहा, ‘चूंकि महिलाएं ऐसे उत्पादों का अधिक इस्तेमाल करती हैं, इसलिए उनके इन रसायनों के प्रभाव में आने की आशंका अधिक रहती है।

Home / Fashion / मेकअप से दूरी फायदेमंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो