scriptसर्दियों में बच्चों के वार्डरोब में शामिल हों ये कपड़े | Tips for kidswear in winter season | Patrika News

सर्दियों में बच्चों के वार्डरोब में शामिल हों ये कपड़े

Published: Dec 29, 2016 01:37:00 pm

सर्दियों में बच्चों के वार्डरोब में गर्म कपड़े जरूर शामिल होने चाहिए

kids fashion in winter

kids fashion in winter

सर्दियों में बच्चों के वार्डरोब में गर्म कपड़े जरूर शामिल होने चाहिए। स्वेटर, जींस, टोपी पहनकर बच्चे आसानी से घर के बाहर खेलने जा सकते हैं। इसके लिए फैशन एक्सपर्टस ने कुछ जरूरी राय दी है जिन्हें अपना कर आप भी अपने बच्चे को स्टायलिश दिखा सकते हैं।

ये भी पढ़ेः अगर कोई पीछे से टोके या छींकें तो करें ये टोटके, बन जाएंगे सारे काम

ये भी पढ़ेः एक कटोरी पानी से बदल जाएगी किस्मत, इस बात का ध्यान रखें

(1) जींस बच्चों को कड़ाके की ठंड में गर्माहट का अहसास कराते हैं और ये आरामदायक भी होते हैं। जींस के बढिय़ा जूते बच्चों को पहनाने से वे और स्मार्ट नजर आएंगे।
(2) लड़के और लड़कियां दोनों लेगिंग्स पहन सकते हैं। ये आरामदायक और फ्लेक्सिबल होते हैं और पैरों को गर्म भी रखते हैं।
(3) बच्चों को ढेर सारे गर्म कपड़े पहनने से झुंझलाहट होता है। हूडी और स्वेटर बच्चों के लिए परफेक्ट हैं। इन्हें पहनकर बच्चे आराम से खेल-कूद सकते हैं।
(4) बेनी या टोपी बच्चों के स्मार्ट लुक देने के साथ ही सर्द हवाओं से भी सुरक्षित रखते हैं। ये कई रंगों में बाजार में असानी से उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ेः सरसों के तेल के ये अनूठे फायदे नहीं जानते होंगे आप

ये भी पढ़ेः चुटकी भर बेकिंग सोड़ा से स्किन में आता है गोरापन, बालों का डैंड्रफ भी दूर होगा

(5) कार्टून चरित्रों, फूलों के पैटर्न वाले मोजें बच्चों को बेहद पसंद आते हैं । बच्चों के पैरों को गर्माहट देने वाले मोजे पहनाना नहीं भूलें।
(6) बाजार में चमड़े, कपड़े और विभिन्न मैटेरियल से बने काले और सफेद जूतों के अलावा नीले, पीले, लाल अदि कई आकर्षक रंगों में जूते उपलब्ध हैं। बच्चों के पैरों की सुरक्षा के लिए उन्हें जूते जरूर पहनाएं।
(7) बच्चों को कपड़े पहनाते समय उनके आराम का जरूर ध्यान रखें। अन्यथा उनकी स्किन पर रेशेज हो सकते हैं।
(8) छोटी लड़कियों की ड्रेस अगर रिविलिंग हो तो उन्हें अंदर गर्म जर्सी जरूर पहनाएं अन्यथा वो सर्दी के शिकार हो सकती हैं।
(9) बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय यह जरूर ध्यान दें कि वो उनकी नाप के ही हो, छोटे या बड़े होने पर बच्चों को सूट नहीं करेंगे और उन्हें आरामदायक महसूस नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो