script5 दिन में एटीएम उगलेंगे करीब 80 करोड़ | 5 days, about Rs 80 crore will come from the ATM | Patrika News
ग्वालियर

5 दिन में एटीएम उगलेंगे करीब 80 करोड़

 दीपावली के मौके पर पडऩे वाले त्योहारों पर एटीएम से भारी मात्रा में कैश निकलने की संभावना को देखते हुए बैंक प्रबंधकों ने तैयारी कर ली है। 

ग्वालियरOct 27, 2016 / 02:02 am

rishi jaiswal

atm

atm

ग्वालियर . दीपावली के मौके पर पडऩे वाले त्योहारों पर एटीएम से भारी मात्रा में कैश निकलने की संभावना को देखते हुए बैंक प्रबंधकों ने तैयारी कर ली है। 
कोई भी एटीएम खाली न रहे, इसके लिए संबंधित शाखाओं व एजेंसियों को छुट्टी के दिन भी कैश भरने के लिए कहा गया है। एटीएम में कैश लोड करने वाली एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक दीप पर्व पर पडऩे वाले 5 दिनों में एटीएम से करीब 70 से 80 करोड़ रुपए निकलने की संभावना है। 
शहर में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के करीब 800 एटीएम हैं। इनमें एजेंसियों द्वारा कैश भरा जाता है। एजेंसियों को संबंधित बैंक की चेस्ट शाखा कैश देती है।
-त्योहारी सीजन में एटीएम से कैश अधिक निकाला जाता है। कई बार तो इन स्थानों पर लगे एटीएम में दो से तीन बार कैश डालना पड़ता है। बैंकों से इसके लिए हमें एडवांस कैश उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ ही खाली होने वाले एटीएम पर नजर रखी जाएगी। -रोहित दुबे, ऑपरेशन मैनेजर, सीएमएस इन्फोसिस्टम प्रा.लि.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो