scriptफिल्मी पर्दे पर भी छाया रहा है मानव और मशीनों का द्वंद्व | Artificial intelligence in hollywood movies | Patrika News
Uncategorized

फिल्मी पर्दे पर भी छाया रहा है मानव और मशीनों का द्वंद्व

एआई से लेकर हॉलीवुड और बॉलीवुड में कई चर्चित फिल्में बनी हैं, कुछ फिल्मों में तो भविष्य की ऐसी तस्वीर उकेरी गई है

Jul 03, 2016 / 04:45 pm

सुनील शर्मा

terminator

terminator

एआई से लेकर हॉलीवुड और बॉलीवुड में कई चर्चित फिल्में बनी हैं। इनमें कुछ में मशीनों की अराजकता को दर्शाया गया है। लेकिन मानवीय संवदेनाओं के तानेबाने को भी इसमें बेहतरीन तरीके से बुना गया है। कुछ फिल्मों में तो भविष्य की ऐसी तस्वीर उकेरी गई है कि आशंकाएं घुमडऩे लगती हैं। बॉलीवुड में भी ‘कोई मिल गया’, रा-वन और ‘पीके’ फिल्में इस विषय पर बनीं।

1984…टर्मिनेटर
निर्देशक: जेम्स कैमरन

2001…एआई
निर्देशक: स्टीवन स्पीलबर एक करोड हिंदूओ का फेसबुक गृप जो हिंदू अँड होगा वो अगले 100 हिंदू को अँड करे्ग

1982…ब्लेड रनर
निर्देशक : रिडले स्कॉट

1987…रोबोकॉप
निर्देशक : पॉल वेरहोवेन

1999…द मैट्रिक्स
निर्देशक : वॉचोवस्की

2001…द स्पेस ओडेसी
निर्देशक : स्टेनली कुब्रिक

2004…आई, रोबोट
निर्देशक : एलेक्स प्रोयास

2013…द मशीन
निर्देशक : कारडाग जेम्स

2014…ट्रांससेंडेंस
निर्देशक : वैली फिस्टर

Home / Uncategorized / फिल्मी पर्दे पर भी छाया रहा है मानव और मशीनों का द्वंद्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो