scriptकार कंपनी का दावा,पॉल वॉकर खुद थे अपनी मौत के जिम्मेदार | Car company claimed, paul is self responsible for his death | Patrika News
Uncategorized

कार कंपनी का दावा,पॉल वॉकर खुद थे अपनी मौत के जिम्मेदार

कंपनी के मुताबिक एक्टर पॉल वॉकर कार से जुड़ी सारी जानकारियां जानते थे और उन्होंने जानबूझकर अपनी जान जोखिम में डाली थी।

Nov 18, 2015 / 11:07 am

राखी सिंह

Paul Walker

Paul Walker

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड एक्टर पॉल वॉकर की सड़क हादसे में 30 नवंबर 2013 को मौत हो गई थी। इस सुपरस्टार की मौत के बाद उनकी बेटी मिडो वॉकर ने कार कंपनी पॉर्शचे के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। वॉकर की बेटी मिडो ने अपने पिता की मौत का जिम्मेदार कार कंपनी को ठहराया है। जिसके जवाब में कंपनी ने वॉकर की मौत का जिम्मेदार खुद उनको बताया है।

कैलीफोर्निया के वालेंसिया में 40 वर्षिय पॉल वॉकर की कार हादसे में मौत हो गई थी।वॉकर की बेटी मिडो के आरोप के जवाब में कार कंपनी ने कहा, ‘पोर्शचे कार्स नॉर्थ अमेरिका(पीसीएनए) का कहना है कि पॉल वॉकर ने 2005 करेरा जीटी (कार का मॉडल) का उपयोग करके जान बूझकर अपनी जान को खतरे में डाला। वो इससे जुड़े सभी जोखिमों के बारे में जानते थे।’

कंपनी के मुताबिक एक्टर पॉल वॉकर कार से जुड़ी सारी जानकारियां जानते थे और उन्होंने जानबूझकर अपनी जान जोखिम में डाली थी।

मिडो ने मुकदमें में आरोप लगाया था कि कार में ड्राइवर सीट की बेल्ट सही प्रकार से डिजाइन नहीं की गई थी इसलिए वह सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं थी। हादसे के समय फोर्स लगने पर सीट तो अपनी जगह पर रही लेकिन बेल्ट पॉल को बचा नहीं सकी। मिडो के मुताबिक अगर कार में सुरक्षा के सही इंतजाम होते तो उनके पिता की जान बच सकती थी।

Home / Uncategorized / कार कंपनी का दावा,पॉल वॉकर खुद थे अपनी मौत के जिम्मेदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो