scriptकेली प्राइस को लिटिल जेक्सन उपाधि, बॉक्सिंग मैच में गाएंगी राष्ट्रगान | Kelly Price to sing National Anthem at Chris Brown And Soulja Boy's boxing match | Patrika News

केली प्राइस को लिटिल जेक्सन उपाधि, बॉक्सिंग मैच में गाएंगी राष्ट्रगान

Published: Jan 16, 2017 09:26:00 am

क्रिस ब्राउन और सोल्ज बॉय के बीच दुबई में होने वाले बॉक्सिंग मैच में नेशनल एंथम गाने के लिए चुना गया है

Kelly Price

Kelly Price

लंदन। केली प्राइस कहती हैं – मैं पहले लेखक हूं, फिर सिंगर। संगीत मेरी जिंदगी है। लिखना, थैरेपी की तरह है। मुझे यह कला ईश्वरीय उपहार स्वरूप मिली है। बचपन में चर्च से गाने की शुरुआत की और फिर प्रोफेशनल स्टेज पर उतरी। और उसके बाद से सफर जारी है। ब्राउन ने 1992 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में कॅरियर का पहला स्टेज परफोर्मेंस दिया। छह साल बाद 1998 में उनका पहला डेब्यू एलबम सोल ऑफ वुमन आया।

1992 में अपने मैनेजर से की शादी

2005 में केली का पहला लाइव गॉस्पेल एलबम दिस इज हू आई एम लॉन्च हुआ। यह बिल बोर्ड चार्ट पर नंबर वन रहा। कैली ने 1992 में अपने मैनेजर जेफरी रोल से शादी की। उनके दो बच्चे हैं। चर्च ने बचपन में उन्हें लिटिल जैक्सन क ी उपाधि दी।

चर्च में गाया पहला गाना

केली बेहद आस्तिक हैं। उनका कहना है – चीजें इत्तफाक से नहीं, भगवान की मर्जी से होती हैं। मैं चर्च की बच्ची हूं, छह साल में गाना शुरू किया। उसके बाद आरबी रेडियो और पॉप म्यूजिक में कदम रखा। उनका कहना है – मैं चीजों को लिखकर छोड़ देती थी क्योंकि हम ऐसे युग में पैदा हुए थे जहां बच्चे चीजें सुनती नहीं, बल्कि देखते थे। दो बार बेघर हुई। पहली बार चार साल में बेघर हुई।

चर्चा में

क्रिस ब्राउन और सोल्ज बॉय के बीच दुबई में होने वाले बॉक्सिंग मैच में नेशनल एंथम गाने को लेकर।

जन्म : 4 अप्रेल 1973 (न्यूयॉर्क)
एलबम: सोल ऑफ वुमन (1998),मिरर मिरर (2000),वन फैमली (2001)
1992 में बैकग्राउंड प्रोफेशनल के तौर पर करियर की शुरुआत
जॉर्ज माइकल के साथ सात साल तक काम किया
सात बार ग्रैमी नोमिनेटिड
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो