script8,574 करोड़ की फसलें बर्बाद | 8574 crore ruin crops | Patrika News

8,574 करोड़ की फसलें बर्बाद

locationजयपुरPublished: Apr 01, 2015 02:35:00 am

 मार्च माह के मध्य हुई ओलावृष्टि और
बारिश से राज्य में 21,083 गांवों में 8,574 करोड़ की फसलों को नुकसान पहुंचा 

जयपुर। मार्च माह के मध्य हुई ओलावृष्टि और बारिश से राज्य में 21,083 गांवों में 8,574 करोड़ की फसलों को नुकसान पहुंचा है। मंगलवार को आपदा राहत मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों को बताया कि सबसे ज्यादा खराबा कोटा में 1,310 करोड़ और भीलवाड़ा में 1,152 करोड़ का है।

कटारिया ने बताया, केंद्र सरकार से 8252 करोड़ की मांग की जा रही है। मेमोरेडम को देर रात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंजूरी के बाद अंतिम रूप दिया गया। 5840 करोड़ फसल खराबे की भरपाई, 150 करोड़ पेयजल सप्लाई, 316 करोड़ किसानों के माफ किए बिजली बिलों व सिंचाई शुल्क के एवज में मांगे गए हैं।


123.33 करोड़ सहकारी भूमि विकास बैंकों को सहायता, 500 करोड़ मनरेगा, 658.05 करोड़ पशु चारे व डेयरी से जुड़े कार्यो, 42.11 करोड़ जनहानि, पशुधन हानि और क्षतिग्रस्त मकानों को मुआवजा देने और 63 करोड़ रूपए गेहूं वितरण के लिए मांगे जा रहे हैं। यह भी मांग की जाएगी कि सरकार को जो नियमित रूप से हर वष्ाü 1100 करोड़ रूपए मिलता है, वह दो किश्तों में देने के बजाय एक ही किश्त में राज्य सरकार को दिया जाए।

डूंगरपुर रहा अछूता

सिर्फ डूंगरपुर जिला ऎसा रहा है, जहां सरकार को किसी प्रकार का नुकसान नहीं प्राप्त हुआ है। 32 जिलों में कलक्टरों ने नुकसान बताया है।

10 जिलों में ही 7,231 करोड़ डूबे
दस जिलों कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, नागौर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, बारां, सवाईमाधोपुर व अजमेर में ही 7,231 करोड़ रूपए की फसलों को नुकसान हुआ है।

चार जिलों में ज्यादा तबाही

कोटा -952 गांवों में से 901
बूंदी-890 में से 888
भीलवाड़ा-1904 में से 1800
चित्तौड़गढ़-1890 में से 1598
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो