scriptडर कर मोदी लगा रहे अनर्गल आरोप-गहलोत | He put the blame unrestrained fear Gehlot | Patrika News

डर कर मोदी लगा रहे अनर्गल आरोप-गहलोत

locationजयपुरPublished: Feb 07, 2016 06:04:00 am

एक परिवार के काम में रोड़ा अटकाने और संसद नहीं चलने देने के
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
ने कहा है कि मोदी

Jaipur news

Jaipur news

जयपुर. एक परिवार के काम में रोड़ा अटकाने और संसद नहीं चलने देने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रारम्भ से ही सोनिया गांधी व राहुल गांधी को लेकर भयभीत व आतंकित रहे हैं।

इसीलिए वे लगातार उन पर हमले कर रहे हैं, जो आज भी जारी हैं। ये उनकी गांधी परिवार के प्रति व्यक्तिगत भय और द्वेष की मानसिकता को दर्शाता है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह नहीं बोलना चाहिए कि आजादी के पहले और बाद में गांधी परिवार का क्या योगदान रहा है। आजादी के पहले जवाहर लाल नेहरू वर्षों जेल में रहे और आजादी के बाद इंदिरा गांधी व राजीव गांधी आतंकवाद का शिकार होकर देश के लिए शहीद हुए।

उस परिवार पर इस तरह की सोच रखना दुर्भाग्यपूर्ण एवं खेदजनक है। आज देश में भय, आतंक, अविश्वास और असहिष्णुता का जिस प्रकार देश में माहौल बना है, वह देशहित में नहीं है। इस माहौल को बदलने के लिए प्रधानमंत्री को पहल करनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो