scriptजेएसएफ से सजा रॉयल कार्निवल | JSF decorated Royal Carnival | Patrika News

जेएसएफ से सजा रॉयल कार्निवल

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2015 12:29:00 am

त्योहारी सीजन के साथ जयपुर शॉपिंग
फेस्टिवल (जेएसएफ) का आगाज होते ही बाजारों में रौनक दिखने लगी है

JSF

JSF

जयपुर। त्योहारी सीजन के साथ जयपुर शॉपिंग फेस्टिवल (जेएसएफ) का आगाज होते ही बाजारों में रौनक दिखने लगी है। मंगलवार को सहयोगी बाजारों में रैफल लॉन्च होते ही जयपुर वासी खरीददारी करने पहुंचे। इस दौरान दुकानदार और खरीदार दोनों का उत्साह चरम पर दिखा। खरीदारी के दौरान दुकानदारों ने खरीदारों को रैफल्स की जानकारी दी और बताया कि किस तरह जेएसएफ शहर वासियों को खुशियों की सौगात दे रहा है ।

गौरतलब है कि जेएसएफ के अंतर्गत शहरवासी करोड़ों के इनाम जीत सकते हैं। इसी के तहत मंगलवार को जयंती बाजार में “जयंती बाजार रॉयल शॉपिंग कार्निवल” की शुरूआत हुई। इस मौके पर हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से जनता को काफी फायदा होता है। साथ ही ऎसे फेस्टिवल खरीदारी को आसान बना देते हैं। इस दौरान श्री सीमेंट के डीजीएम जी.एस. जोशी सहित शहर के कई गणमान्य और व्यापारी मौजूद थे।

मिल रही है एप की जानकारी: जयपुराइट्स के सपनों को उड़ान देने के लिए सहयोगी बाजार ग्राहकों को शानदार शॉपिंग का अनुभव दे रहे हैं। साथ ही उन्हें जेएसएफ एप के बारे में भी बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए जेएसएफ ने इस बार “जेएसएफ एप” भी लॉन्च किया है। शहरवासी इसे मोबाइल पर डाउनलोड कर रैफल में दिए गए यूनिक आईडी को एप में फीड कर तरह-तरह की छूट और मुफ्त इनाम जीत सकते हैं।

हम कई सालों से जेएसएफ से जुड़े हैं। हर साल बाजार को जेएसएफ से फायदा होता है। दिन-ब-दिन लोगों में इसका विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। आगे भी हम एक नया आयाम स्थापित करने का प्रयास करेंगे। महेन्द्र जैन,अध्यक्ष, जयंती बाजार व्यापार मंडल

ऎसे आयोजन ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह बढ़ाते हैं। उन्हें तरह-तरह के उत्पाद एक ही जगह मिलते हैं। इस लिहाज से जेएसएफ शहरवासियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म है। सिद्धार्थ शर्मा, एरिया मैनेजर, हुंडई मोटर्स

जेएसएफ जब से शुरू हुआ है, तब से बाजार में अच्छा उछाल आया है। ग्राहकों को इसमें बड़ा फायदा होता है। आर.डी अग्रवाल , डायरेक्टर, आर.डी. होंडा

जेएसएफ खरीदार और दुकानदार के बीच प्लेटफॉर्म का काम करता है। सबसे बड़ी बात इससे बाजार की अच्छी ग्रोथ होती है। सुभाष अग्रवाल, पुष्पा होंडा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो