scriptअबसे केवल ऑनलाइन ही बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करें आवेदन | Now in Jaipur you can make Driving Licence via online only | Patrika News
जयपुर

अबसे केवल ऑनलाइन ही बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करें आवेदन

1 सितंबर से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफ लाइन आवेदन स्वीका नहीं किए जाएंगे

जयपुरAug 31, 2016 / 11:31 am

अमनप्रीत कौर

driving license counter

driving license counter

जयपुर। पासपोर्ट की ही तरह अब से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। 1 सितंबर से ऑफ लाइन आवेदन स्वीका नहीं किए जाएंगे। इस दिन से उन्हीं लोगों के लाइसेंस बन सकेंगे, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है। सवाईमाधोपुर डीटीओ ऑफिस के बाद झालाना और विद्याधर नगर डीटीओ ऑफिस में गुुरुवार से पूरी तरह ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जा रही है।

ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन फीस भी ऑनलाइन ही जमा की जा सकती है। अपर परिवहन आयुक्त हंस कुमार शर्मा ने बताया कि विशेष परिस्थिति में ऑफिस के कैश काउंटर पर पैसा जमा करवा सकेंगे। यह व्यवस्था लर्निंग और स्थाई दोनों कैटेगिरी के लाइसेंस पर लागू होगी।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.transport.rajasthan.gov.in पर लॉग ऑन करें।
– यहां ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करने पर फॉर्म में आवेदनकर्ता का नाम, पता, जन्म तारीख और संबंधित जानकारियां भरनी होंगी।
– पूरी जानकारी भरने के बाद फीस का ऑप्शन आएगा। फ्रीस क्रेडिट-डेबिट कार्ड और ऑनलाइन बैंकिंग से जमा करा सकते हैं। फीस जमा होने के बाद आवेदक को तारीख और समय लेना होगा।
– उस तारीख और समय पर आरटीओ ऑफिस में मूल दस्तावेज संबंधित इंस्पेक्टर को दिखाना होगा।
– टेस्ट में पास होने के बाद 30 मिनट की रोड सेफ्टी पर फिल्म देखने के बाद उसी दिन लाइसेंस मिल जाएगा।
– इसी तरह लर्निंग लाइसेंस के एक महीने बाद स्थाई लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
– आवेदन के समय लोग अपने क्षेत्र में आने वाले ऑफिस का चयन कर सकते हैं।

दलालों से मिलेगा छुटकारा

डीएल बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा होने से दलालों पर अंकुश लगेगा। लोग घर बैठे ही पासपोर्ट की तरह ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन अपने हिसाब से मय और तारीख ले सकेगा।

ई-मित्र से हो सकेगा आवेदन

ई-मित्र पर फॉर्म भरने, फीस जमा करने और 6 पेज तक अपलोड करने पर शुल्क 45 रुपए होगा। निर्धारित फीस से अधिक लेने पर ई-मित्र संचालक के खिलाफ विभाग में शिकायत कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो