scriptएक ही दिन में 15,000 तबादले | On the same day 15,000 transfers | Patrika News

एक ही दिन में 15,000 तबादले

locationजयपुरPublished: Jul 01, 2015 12:46:00 am

डेढ़ माह पहले हटी तबादलों पर रोक
का मंगलवार को आखिरी दिन था, इस कारण देर रात तक विभागों की तबादला सूचियां जारी
होती रही

transfer

transfer

जयपुर। डेढ़ माह पहले हटी तबादलों पर रोक का मंगलवार को आखिरी दिन था, इस कारण देर रात तक विभागों की तबादला सूचियां जारी होती रही। अंतिम दिन 15 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी इधर से उधर किए गए। बताया जा रहा है कि इन सहित डेढ़ माह में करीब 40 हजार कर्मचारियों व अधिकारियों की बदली हुई है।

मंत्री मंगलवार को केबिनेट बैठक के कारण सचिवालय पहुंचे तो सही, लेकिन तबादलों की आखिरी तारीख के चलते कई मंत्री और विभागों के मुखिया अपने कार्यालयों से नदारद रहे। कई मंत्रियों ने मोबाइल ही बंद रखे। इसके बावजूद सचिवालय में दिनभर कार्मिक और उनके परिजनों की भीड़ रही।

अंतिम दिन यहां मारामारी
शिक्षा विभाग में साढ़े आठ हजार, पंचायतीराज विभाग में दो सौ, कृर्षि एवं पशुपालन में नौ सौ, वन एवं पर्यावरण में साढ़े तीन सौ, बिजली विभाग ढाई सौ, नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय में छह सौ तबादले किए गए थे। पुलिस, सहकारिता, सिंचाई, वित्त, आयोजना, परिवहन, आबकारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों में भी कर्मियों के तबादले किए गए।

शिक्षा विभाग में देर रात चलता रहा काम
तबादलों को लेकर देर रात तक शिक्षा संकुल में अधिकारी जमे हुए थे। स्टाफिंग पैटर्न को लेकर अधिकारी रात को भी सूचियां बनाने में लगे हुए थे। अगामी कुछ दिनों तक शिक्षा विभाग के तबादले जारी रहने की संभावना है।

चिकित्सा विभाग में 634 तबादले
चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा विभाग में तबादलों की अंतिम तिथि पर बड़ा फेरबदल किया गया है। चिकित्सा विभाग में 50 डाक्टरों के साथ 56 आयुष्ा चिकित्सकों के तबादले किए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग में 20 शिक्षक चिकित्सकों के तबादले किए गए। इसके साथ 504 अराजपत्रित कर्मचारियों व 73 आयुष्ा अराजपत्रित कर्मचारियों समेत 21 अन्य के तबादले किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो