scriptविवि की फीस बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन | Protested against rising university fees | Patrika News

विवि की फीस बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन

locationजयपुरPublished: Apr 01, 2015 02:22:00 am

राजस्थान
विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क सहित अन्य शुल्कों में बढ़ोतरी के विरोध में
मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क सहित अन्य शुल्कों में बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने पहले विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । इसके बाद कुलपति सचिवालय के बाहर जाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के सतवीर चौधरी ने बताया कि बुधवार से फीस बढ़ोतरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ाई है।


प्रदेश भर में करेंगे विरोध
एनएसयूआई के छात्र नेता सुनील यादव ने बताया कि फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई है। इससे 8 लाख छात्र सीधे प्रभावित होंगे। हालांकि मामला फिलहाल आठ जिलों का है लेकिन राजस्थान विवि की बढ़ोतरी का असर अन्य विश्वविद्यालयों पर भी पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राजभवन में ज्ञापन देने के बाद जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो