script“ब्रहम-विवर्त” का विमोचन आज | Release of Braham Vavart on today | Patrika News

“ब्रहम-विवर्त” का विमोचन आज

locationजयपुरPublished: Mar 26, 2015 11:48:00 am

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
में गुरूवार को पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी के ग्रंथ
“ब्रहम-विवर्त” का विमोचन होगा

Gulab Kothari ji, Editor-in-Chief of Rajasthan Pat

Gulab Kothari ji, Editor-in-Chief of Rajasthan Patrika

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरूवार को पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी के ग्रंथ “ब्रहम-विवर्त” का विमोचन होगा। कार्यक्रम के संयोजक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार ने बताया, कोठारी हिंदी में गीता और वैदिक सूक्तों के वैज्ञानिक भाष्यकार माने जाते हैं। “मानस”, “स्पंदन” “कृष्ण तत्व की वैज्ञानिकता” जैसे ग्रंथों के रचनाकार कोठारी ने सरल हिंदी में रचित “पुरूष सूक्त”,”अग्नि सूक्त”,”विवाह सूक्त” और “विष्णु सूक्त” आदि अपनी रचनाओं से वैदिक मंत्रों की दार्शनिकता को सामान्य जनमानस से जोड़ने की कोशिश की है।

अनेक विश्वविद्यालयों से पुरस्कृत और मानद उपाधि प्राप्तकर्ता कोठारी पं. मधुसूदन ओझा वैदिक शोध संस्थान के अध्यक्ष भी हैं। “ब्रहम-विवर्त” में उन्होंने चार भागों में वैदिक मान्यताओं को व्याख्यायित किया है। प्रो. सतीश ने बताया कि अपराह्न 2:00 बजे डॉ. भगवानदास केंद्रीय पुस्तकालय के सभाकक्ष में जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य के सान्निध्य में हो रहे कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल बी.एल. जोशी मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यदुनाथ प्रसाद दुबे करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो