scriptकांग्रेस ने निकाला विरोध जुलूस, किया प्रदर्शन | Congress protest march out, the performance | Patrika News
जैसलमेर

कांग्रेस ने निकाला विरोध जुलूस, किया प्रदर्शन

राज्य सरकार की
नीतियो के विरोध मे सोमवार को कांग्रेस की ओर से विरोध जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया

जैसलमेरMar 24, 2015 / 11:21 pm

मुकेश शर्मा

Procession

Procession

जैसलमेर।राज्य सरकार की नीतियो के विरोध मे सोमवार को कांग्रेस की ओर से विरोध जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता इस विरोध जुलूस मे शामिल हुए। सुबह करीब 11 बजे शहर के गड़ीसर गेट के समीप सत्यदेव व्यास पार्क से विरोध जुलूस रवाना हुआ।

राज्य सरकार के विरोध मे नारेबाजी करते हुए और सरकारी नीतियो के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां व बैनर लिए कांग्रेस कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओ की अगुवाई मे विरोध जुलूस मे शामिल हुए।

विरोध जुलूस गुलासता मार्ग, आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, जिंदानी चौकी, कचहरी रोड, गांधी चौक, अमरसागर प्रोल व हनुमान चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। यहा विरोध प्रदर्शन सभा मे तब्दील हो गया। कांगे्रस के वरिष्ठ नेताओ ने सभा को संबोधित किया और राज्य सरकार की नीतियो के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही।

कलक्ट्रेट पुलिस छावनी मे तब्दील


कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कलक्ट्रेट के बाहर भारी जाब्ता तैनात किया गया। इस दौरान विरोध जुलूस व सभा के बाद जब कांग्रेस कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर मे जाने लगे तो पुलिस जाब्ते ने उन्हे बाहर ही रोक दिया। इस दौरान एक प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट पहुंचा। जिला कलक्टर के ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होने किसी अन्य प्रतिनिधि को ज्ञापन देने से इनकार करते हुए कलक्ट्रेट परिसर मे ही ज्ञापन चस्पा कर दिया और उसके पास चूडिया टांग दी। गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया।


धरना जारी

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पशु शिविर बंद करने के विरोध मे कलक्ट्रेट के सामने दिया जा रहा धरना सोमवार को भी जारी रहा। गौरतलब है कि गत 2 मार्च से लगातार धरना दिया जा रहा है जो कि 22 वे दिन भी जारी रहा।

ये हैं कांग्रेस की मांगे

माह जनवरी 2015 से निरन्तर 90 दिन होने के बाद बंद किए गए पशु शिविरो को शीघ्र शुरू किया जाए।
पशु शिविर के जो प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं, उन्हे स्वीकृत करवाकर शीघ्र शुरू करवाया जाए।
जहां पर पशु शिविर बंद है और इसके अलावा जहां आवश्यक हो, वहां पशु शिविर शुरू कराए जाएं।
बारिश, आंधी ओलावृष्टि से फसलो को हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाया जाए।
ग्रामीण क्षेत्र में मरने वाली गायों का सर्वे कर आकंडे एकत्रित कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भिजवाया जाए।
फतेहगढ़ क्षेत्र के बसिया एरिया को फायरिंग रेज मे शामिल करने की कार्यवाही नहीं की जाए।

ये थे मौजूद

विरोध प्रदर्शन मे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रावताराम पंवार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रूपाराम धणदे, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, उप जिला प्रमुख उम्मदेसिंह नरावत , जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर, सम प्रधान उषा राठौड़, सांकड़ा प्रधान अमतुल्लाह मेहर, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, नगरपरिषद प्रतिपक्ष नेता आनन्द व्यास, जिला परिषद सदस्य प्रेम, डूंगरसिंह, शोभा कंवर, कुन्दनलाल, रहमत खातू उपाध्यक्ष राणजी चौधरी, गांजी खां, सुमार खां, उपाध्यक्ष दिनेशपालसिंह भाटी, अनुराग ओझा, शुभम व्यास, अमीन खां, अशोक बारूपाल, प्रदीप राठौड़, मानसिंह देवड़ा, कमलेश, चन्द्रशेखर थानवी, जितेन्द्र केवलिया, पवन सुदा, पार्षद प्रतापसिंह भाटी, बक्स खां गुणसार, अरूणा देवड़ा, अरविंद व्यास सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो