scriptडांडिया करते हुए निकाला जुलूस | The procession took dandiya | Patrika News
झालावाड़

डांडिया करते हुए निकाला जुलूस

सिंधी पंचायत के तत्वावधान में
शनिवार को चेटीचंड पर भगवान झूलेलाल महोत्सव मनाया गया। दोपहर 2

झालावाड़Mar 22, 2015 / 11:37 pm

मुकेश शर्मा

झालावाड़।सिंधी पंचायत के तत्वावधान में शनिवार को चेटीचंड पर भगवान झूलेलाल महोत्सव मनाया गया। दोपहर 2 बजे सूरजपोल मार्ग स्थित सिंधी गुरूद्वारा से भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर बहराणा साहब की शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमें बैण्ड बाजों के साथ समाज के लोग भगवान झूलेलाल की झांकी के साथ आयो लाल झूलेलाल की धुन पर नाचते गाते आतिशबाजी करते व महिलाएं डांडिया नृत्य करती चल रही थी। शोभयात्रा सेठो का चौराहा, चौपडिया बाजार, सूर्य मंदिर, लुहार मोहल्ला, लंका दरवाजा होती हुई चन्द्रभागा मंदिर परिसर पहुंची। मार्ग में जगह जगह स्वागत द्वार बनाकर व जुलूस में मौजूद लोगों का अल्पाहार, शर्बत व जलपान कराकर स्वागत किया गया।

मंदिर परिसर में महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शाम को चन्द्रभागा नदी में ज्योति विसर्जन किया गया तथा अग्रसेन वाटिका में भण्डारा हुआ। इस दौरान समाज के लोगों ने अपने घरों पर दीपक जलाकर रोशनी व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द रखे। सुबह सिंधी युवा चेतना मंच, भारतीय सिन्धु सभा नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में सुरेन्द्र माधवानी, हरीश बटवानी की अगुवाई में दुपहिया वाहन रैली निकाली गई।

Home / Jhalawar / डांडिया करते हुए निकाला जुलूस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो