scriptकर लीजिए तैयारी, आ रही हैं 16 लाख नौकरियां | Be ready, 16 lakhs Job Vacancies are coming | Patrika News

कर लीजिए तैयारी, आ रही हैं 16 लाख नौकरियां

Published: Oct 01, 2015 10:09:00 am

अगर आपको नौकरी की तलाश
है तो आपकी यह तलाश जल्द ही पूरी हो सकती है, 16 लाख पदों पर होगी भर्ती

jobs

jobs

नई दिल्ली। आने वाले कुछ सालों में देश में नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है। वर्ष 2022 तक देश के बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा बीएफएसआई क्षेत्र में 16 लाख अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत होगी। एनएसडीसी की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2013-2022 के दौरान बीएफएसआई क्षेत्र की ओर से 16 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन किए जाने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंकिंग पहुंच के निचले स्तर के मद्देनजर शाखाओं और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के जरिए इस क्षेत्र में रोजगार के उल्लेखनीय अवसर पैदा होंगे। गौरतलब है कि अब तक सरक ारी बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर मिलते हैं।

बैंकिंग सेक्टर में कुल रोजगार में सरकारी बैंकों का योगदान 73 प्रतिशत है। केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों को ज्यादा से ज्यादा खाता खोलने और ग्रामीण इलाकों में शाखाओं का विस्तार करने का लक्ष्य दिया है। इतने बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने की यह भी एक वजह है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो