scriptसहायक नर्स मिडवाइफ के 671 पदों पर वैकैंसी, Apply soon | DMOH hyderabad recruitment 2016 for 671 Nurse Midwife posts | Patrika News
जॉब्स

सहायक नर्स मिडवाइफ के 671 पदों पर वैकैंसी, Apply soon

जिला चिकित्सा अधिकारी, सहायक नर्स मिडवाइफ / एमपीएचए, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, लेखाकार

Jan 13, 2017 / 06:31 pm

युवराज सिंह

Recruitment in NRHM

Recruitment in NRHM

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय कार्यालय (DMOH), हैदराबाद ने जिला चिकित्सा अधिकारी, सहायक नर्स मिडवाइफ / एमपीएचए, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट और लेखाकार एवं क्लर्क के 671 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 02 फरवरी 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.

महत्वपूर्ण दिनांक:

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 फरवरी 2017

पदों का विवरण:
चिकित्सा अधिकारी: 85 पद
सहायक नर्स मिडवाइफ / एमपीएचए (एफ): 176 पद
स्टाफ नर्स: 160 पद
लैब तकनीशियन: 80 पद
फार्मेसिस्ट: 85 पद
लेखाकार एवं क्लर्क: 85 पद
सहायक नर्स मिडवाइफ व अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड: शैक्षिक योग्यता

चिकित्सा अधिकारी
: एपी / टीएस चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत एवं एमबीबीएस की डिग्री.
सहायक नर्स मिडवाइफ / एमपीएचए (एफ): एपी / टीएस नर्सिंग और दाई परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त 18 महीने की अवधि के एमपीएचडब्ल्यू(एफ) प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ एसएससी पास की हो.

स्टाफ नर्स: जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (या) बीएससी (नर्सिंग) और एपी / टीएस नर्सिंग परिषद के साथ पजीकृत.
लैब तकनीशियन: मान्यता प्राप्त संस्थानों से इंटरमिडियेट और डी एम एल टी या बीएससी (एलटी).

फार्मेसिस्ट: इंटरमिडियेट, डी फार्मेसी / बी फार्मेसी, फार्मेसी परिषद के साथ पंजीकृत.
लेखाकार सह क्लर्क: 2 वर्षों के अनुभव सहित कंप्यूटर में प्रवीणता और बीकॉम की डिग्री.
आयु सीमा:इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 44 वर्ष है.

आवेदन कैसे करें:

इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 02 फरवरी 2017 तक जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय, हैदराबाद जिला 4 मंजिल, जीएचएमसी बिल्डिंग (एनटीपीसी) ऑप: हरिहरकला भवन, पटनि केंद्र, सिकंदराबाद – 500003 के पते पर प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए यहां Click करें।

Home / Education News / Jobs / सहायक नर्स मिडवाइफ के 671 पदों पर वैकैंसी, Apply soon

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो