scriptसरकारी नौकरी : रेलवे में पाएं इंजीनियरिंग पोस्ट | Government Job: Get post of engineering in railways | Patrika News

सरकारी नौकरी : रेलवे में पाएं इंजीनियरिंग पोस्ट

Published: Jul 24, 2015 10:42:00 am

इंडियन रेलवे ने
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से मंगवाए हैं जूनियर इंजीनियर और सीनियर इंजीनियर पोस्ट के
लिए आवेदन

Jobs

Jobs

नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेट बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर ग्रुप (जेई) और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसई) ग्रुप में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए मंगवाए हैं इच्छुक लोगों के आवेदन। वैकेंसीज की कुल संख्या हजारों में है। इंजीनियरिंग से जुड़े फील्ड की पढ़ाई करने वाले 26 जुलाई 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसका आयोजन विभिन्न केंद्रों पर 22 अगस्त से 5 सितंबर 2015 के बीच ही किया जाना है।

चयन के दो ग्रुप

रिक्रूटमेंट एग्जाम के जरिए इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर आवेदकों का चयन कुल दो ग्र्रुप्स के तहत किया जाना है। इन ग्रुप्स में आगे कई पोस्ट्स शामिल की गई हैं। आप अपनी पसंद के ग्र्रुप में आवेदन कर सकते हैं। ये ग्रुप्स और उनके तहत आने वाली विभिन्न पोस्ट्स हैं-
जूनियर इंजीनियर ग्रुप- इसके तहत जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटीरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट शामिल हैं।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर ग्रुप- इसके तहत सीनियर सेक्शन इंजीनियर और चीफ डिपो मैटीरियल सुपरिटेंडेंट शामिल हैं।

क्या है योग्यता

इन ग्रुप्स के तहत आवेदन की अनिवार्य योग्यताएं इस प्रकार हैं-
जूनियर इंजीनियर ग्रुप- बीटेक/संबंधित स्टीम में या मूल स्ट्रीम की सब स्ट्रीम्स के कॉम्बिनेशन के साथ तीन साल का डिप्लोमा। उम्र सीमा 18-32 साल निर्घारित की गई है।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर ग्रुप- संबंधित स्ट्रीम में या विभिन्न स्ट्रीम्स की सब स्ट्रीम्स के विषयों के कॉम्बिनेशन के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री/ एमएससी। आवेदक की उम्र सीमा 20-34 साल निर्घारित की गई है।

प्रवेश परीक्षा

आरआरबी के इस रिक्रूटमेट में आवेदकों को एक कंप्यूटराज्ड प्रवेश परीक्षा में बैठना होगा, जिसका आयोजन 22 अगस्त से 5 सितंबर के बीच किया जाना है। प्रवेश परीक्षा का एक ही चरण है। परीक्षा में निगेटिव मार्किग का प्रावधान किया गया है। गलत जवाब होने पर सवाल के लिए निर्घारित अंकों में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। प्रत्येक आरआरबी एक साथ प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाएगा। चूंकि परीक्षा कंप्यूटराइज्ड है, इसलिए कागज पर सवाल हल कर, कंप्यूटर में फीड करने में स्पीड रखें।

कैसी होगी परीक्षा

ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे, जिनका उद्देश्य विभिन्न पदों के लिए वर्णित शैक्षणिक अर्हताओं के अनुरूप आवेदकों की योग्यताओं की माप करना होगा। पेपर में जनरल अवेयरनेस, अर्थमेटिक, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और टेक्निकल एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सवालों की कुल संख्या 150 होगी, जिनमें से 90 सवाल जनरल साइंस और टेक्नीकल एबिलिटी के होंगे। शेष 60 सवाल बाकी टॉपिक्स से जुड़े हुए होंगे। तैयारी के लिए बाजार में मौजूद अच्छे राइटर्स की किताबों से मदद ले सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

आवेदन किसी भी आरआरबी की वेबसाइट पर कर सकते हैं। आवेदन एक ही आरआरबी में करें। एक से अधिक आरआरबी में आवेदन की स्थिति में आवेदन कैंसिल हो जाएगा। हालांकि योग्यताएं पूरी करने की स्थिति में आप एक ही आरआरबी में जेई और एसएसई दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन और भुगतान अलग-अलग करने होंगे। जिस भी आरआरबी में आपको आवेदन करना है, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद फॉर्म में डीटेल्स भरें। आवेदन शुल्क 100 रूपए है, जिसका भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेटबैंकिंग या बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है। अंतिम तिथि 31 जुलाई 2015 है।

कैसे करें तैयारी

रिक्रूटमेंट के विस्तृत नोटिफिकेशन और वेबसाइट्स पर परीक्षा का विस्तारित पाठ्यक्रम दिया हुआ है। इस पाठ्यक्रम को देखकर तैयारी शुरू की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा के टेक्नीकल एबिलिटी के सवालों में उस स्ट्रीम से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की होगी। चूंकि परीक्षा की अवधि महज दो घंटे की होगी, इसलिए आपका कंप्यूटर फ्रेंडली होना जरूरी है। आपको स्क्रीन पर दिख रहे सवालों को जल्द से जल्द हल करके जवाब देना होगा। इसके लिए तैयार रहें।

ट्रेंडिंग वीडियो