scriptसरकारी नौकरी : ओएनजीसी में हो रही है बंपर भर्ती, करें आवेदन | Government job : Recruitment in ONGC | Patrika News

सरकारी नौकरी : ओएनजीसी में हो रही है बंपर भर्ती, करें आवेदन

Published: Mar 25, 2015 09:30:00 am

ऑयल एंड
नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जिक्यूटिव, ऑफिसर और अन्य पदों पर हो रही है
भर्ती

Job

Job


नई दिल्ली। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एग्जिक्यूटिव, ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 873 है। इसमें असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सीमेंटिंग) के 31 पद, असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के 10 पद, असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (ड्रिलिंग) के 110 पद, असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 47 पद, असिस्टें ट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिॉनिक्स) 18 पद, असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन) 23 पद, असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (मेकेनिकल) के 72 पद, असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (प्रोडक्शन) के 217 पद, असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (रिसरवॉयर) के 14 पद, कैमिस्ट के 74 पद, जियॉलॉजिस्ट के 41 पद, जियाफिजिसिस्ट (सर्फेस) के 28 पद, जियाफिजिस्ट (वेल्स) के 22 पद, मेटीरियल मेनेजमेंट ऑफिसर के 22 पद, प्रोग्रामिंग ऑफिसर के 4 पद, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के 12 पद, असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (इनवायर्नमेंट) के 6 पद, फिनांस एंड अकाउंट्स ऑफिसर के 56 पद, फायर ऑफिसर के 8 पद, एच आर एग्जीक्यूटिव के 27 पद, मेडिकल ऑफिसर के 24 पद और सिक्यॉरिटी ऑफिसर के 7 पद शामिल हैं।

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है।

आयु सीमा

ड्रिलिंग व सीमेंटिंग के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्घारित की गई है, जबकि अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित आयु वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2015 से की जाएगी।

वेतनमान

24900 से 50500 रूपए के साथ 3 प्रतिशत सालाना इंक्रीमेंट के साथ बेसिक पे का 47 प्रतिशत अलाउंस, डीआर, एचआरएन कंपनी एकोमोडेशन, माइनिंग अलाउंस, कॉन्ट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड, कंनवेंस मेंटेंने ंस, सबस्टेंशियल परफॉर्मेस रिलेटिड पे (पीआरपी), मेडिकल फैसिलिटी, ग्रेचुइटी, पोस्ट रिटायरमेंट बेनिफिट स्कीम और कंपोजिट सोशल सिक्यॉरिटी स्कीम के तहत भी अलाउंस दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया

चयन गेट-2015 में हासिल अंकों, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

ऎसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन केवल ऑन्लाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अप्रेल है। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए www.ongcindia.com पर लॉग ऑन करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो