scriptसरकारी नौकरी : यहां हो रही है टीचर्स की भर्ती, करें आवेदन | Government Job : Recruitment of teaching staff in BCKV | Patrika News

सरकारी नौकरी : यहां हो रही है टीचर्स की भर्ती, करें आवेदन

Published: May 20, 2015 09:44:00 am

बिधन
चंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल में विभिन्न रिक्त पदों पर हो
रही है भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख है 1 जून

Officers Give free coaching

Officers Give free coaching

नई दिल्ली। बिधन चंद्र कृषि विश्वविद्यालय (बीसीकेवी), पश्चिम बंगाल में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। पदों की कुल संख्या 104 है।

यह हैं पद

असिस्टेंट प्रोफेसर – 49 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 15 पद
प्रोफेसर – 36 पद
डायरेक्टर ऑफ एक्स्टेंशन एजुकेशन – 1 पद
स्पेशल ऑफिस (डेवलपमेंट) – 1 पद
सिक्यॉरिटी ऑफिसर – 1 पद
लॉ असिस्टेंट – 1 पद

यह भी पढ़ें – सरकारी नौकरी : इन विभागों में हो रही है भर्ती, करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर – संबंधित सब्जेक्ट में फर्स्ट क्लास या सैकंड हाई क्लास मास्टर्स डिग्री

एसोसिएट प्रोफेसर – संबंधित सब्जेक्ट में फर्स्ट क्लास या सैकंड हाई क्लास मास्टर्स डिग्री

प्रोफेसर – संबंधित सब्जेक्ट में फर्स्ट क्लास या सैकंड हाई क्लास मास्टर्स डिग्री

डायरेक्टर ऑफ एक्स्टेंशन एजुकेशन – संबंधित सब्जेक्ट में फर्स्ट क्लास या सैकंड हाई क्लास मास्टर्स डिग्री या संबंधित सब्जेक्ट में डॉक्टरेट की डिग्री या एग्रीकल्चर, ऑग्रेनाइजिंग प्रोजेक्ट्स विद डिमॉनस्ट्रेशन या एप्रूव्ड एग्रीकल्चर प्रेक्टिसेस आदि में 10 साल का एक्सपीरिएंस

स्पेशल ऑफिसर (डेवलपमेंट) – बी+ मास्टर्स डिग्री या यूनिवर्सिटी या रिसर्च इंस्टीट्यूट में सुपरवाइजर पोस्ट पर न्यूनतम 5 वर्ष का एक्सपीरिएंस

सिक्यॉरिटी ऑफिसर – किसी भी विधा में यूनिवर्सिटी डिग्री, न्यूनतम 10 वर्ष का एक्सपीरिएंस

लॉ असिस्टेंट –
न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ लॉ की डिग्री

यह भी पढ़ें – सरकारी नौकरी : इंडियन सिक्यॉरिटी प्रेस में हो रही है भर्ती

ऎसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जून है। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए www.bckv.edu.in पर लॉग ऑन करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो