scriptये है दुनिया की सबसे ज्यादा खुशी देने वाली नौकरी | Happiest jobs in the world at CCRCGP | Patrika News

ये है दुनिया की सबसे ज्यादा खुशी देने वाली नौकरी

Published: May 01, 2016 05:12:00 pm

चाइना रिसर्च एंड कंजर्वेशन सेंटर फॉर द जाइंट पांडा की ओर से मिलने वाली यह नौकरी ठुकराना मुश्किल

job at ccrcp

job at ccrcp

बीजिंग। दुनिया में सबसे ज्यादा खुशी देने वाली नौकरी कौन सी है? इसका जवाब संभवत: विशालकाय पांडा की देखरेख करना है।

चाइना रिसर्च एंड कंजर्वेशन सेंटर फॉर द जाइंट पांडा (सीसीआरसीजीपी) की ओर से मिलने वाली यह नौकरी ठुकराना कई लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है। विशेषकर उसके लिए जिसे चीन की इस राष्ट्रीय संपत्ति से लगाव हो। सीसीआरसीजीपी विशालकाय पांडा की हिफाजत करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है, जहां पृथ्वी के 60 फीसदी से भी अधिक पांडाओं का पालन-पोषण किया जाता है। दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के दिलकश बांस वन से घिरे सीसीआरसीजीपी में 200 से अधिक विशालकाय पांडाओं की देखरेख की जाती है।

पांडाओं की देखरेख करने वाले दुआन डोंगकियान्ग ने कहा कि यह नौकरी उत्साह से भरने वाली होने के साथ-साथ कड़ी मेहनत ने वाली भी है। उन्हें इस नौकरी में 17 साल का अनुभव है।

दुआन ने कहा, ”पांडा शावकों को सोने के अलावा एक-दूसरे के साथ खेलना अच्छा लगता है। मैं उनके साथ खेलता भी हूं। उनका वजन 10 किलोग्राम (प्रत्येक) है और मैं एक बार में सिर्फ एक को ही उठा सकता हूं। वे काटते भी हैं। यह दर्दनाक हो सकता है, लेकिन खतरनाक नहीं।

पांडा शावक अपने देखभाल कर्ता से भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं। कुछ वक्त साथ गुजारने के बाद वे देखभाल करने वालों की आवाज से परिचित हो जाते हैं और वे उन्हें पास बुलाने की हरसंभव कोशिश करते हैं, कभी-कभी उनके गले में झूल जाते हैं तो कभी उनके पैरों से लिपट जाते हैं।

इस काम के लिए पैसा भी अच्छा खासा मिलता है। इस पांडा सेंटर ने 2014 में नौकरी संबंधी एक विज्ञापन दिया था, जिसमें पांडा की देखरेख के लिए प्रतिवर्ष 2,00,000 युआन (31,000 डॉलर) देने की पेशकश की गई थी। इसके अलावा खाना, आना-जाना व रहना नि:शुल्क होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो