scriptडीपीई के 873 पदों पर भर्ती, Apply soon | Punjab education recruitment board hiring for 873 DPI posts | Patrika News
जॉब्स

डीपीई के 873 पदों पर भर्ती, Apply soon

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा भर्ती बोर्ड ने डीपीई के 873 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन

Jan 11, 2017 / 05:25 pm

युवराज सिंह

government naukri

jobs in sarva shiksha abhiyan

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा भर्ती बोर्ड ने डीपीई के 873 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 24 जनवरी, 2017 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


शिक्षा भर्ती बोर्ड पंजाब में पदों का विवरण:
पद का नाम: डीपीई
पदों की कुल संख्या: 873 पद

श्रेणी के अनुसार डीपीई के पदों का विवरण:

सामान्य वर्ग: 450 पद
अनुसूचित जाति (एम एवं बी): 90 पद
अनुसूचित जाति (आर एवं ओ): 90 पद
अनुसूचित जाति (सेवानिवृत फौजी) (एम एवं बी): 18 पद
अनुसूचित जाति (सेवानिवृत फौजी) (आर एवं ओ): 18 पद
अनुसूचित जाति (खिलाड़ी) (एम एवं बी): 4 पद (अनुजा. खिलाड़ी श्रेणी का 1 पद उच्च मेरिट हेतु)
अनुसूचित जाति (खिलाड़ी) (आर एवं ओ): 4 पद
पिछड़े वर्ग: 90 पद
पिछड़े वर्ग(सेवानिवृत फौजी): 18 पद
खिलाड़ी (सामान्य): 18 पद
स्वतंत्रता सेनानी: 9 पद
सेवानिवृत फौजी(सामान्य): 63 पद

शिक्षा भर्ती बोर्ड पंजाब में डीपीई के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव:
उम्मीदवार की शैक्षिक/ व्यावसायिक योग्यता पंजाब राज्य के शिक्षा सेवा नियमों के अनुसार हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों के चयन के लिए उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जाँच/ राज्य स्तरीय ऑब्जेक्टिव टेस्ट/ सम्बंधित विषय की परीक्षा के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.

वेतनमान:रु.10300/- प्रति माह


आयु सीमा:
18-37 वर्ष (सभी आरक्षित वर्गों को पंजाब राज्य के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.)

आवेदन शुल्क:
सामान्य एवं अन्य वर्ग: रु.700/-
आरक्षित वर्ग (एससी/ एसटी): रु.350/-
सेवानिवृत फौजी (स्वयं): शून्य, उम्मीदवार मूल दस्तावेजों की जाँच के समय आवेदन शुल्क की रसीद पेश करेंगे.
शिक्षा भर्ती बोर्ड, पंजाब में डीपीई के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.educationrecruitmentboard.com पर 24 जनवरी, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि: 24 जनवरी, 2017 को शाम 5 बजे तक.
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जनवरी, 2017
आवेदन शुल्क भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 जनवरी, 2017

शिक्षा भर्ती बोर्ड, पंजाब में डीपीई के पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना Click करें.

Home / Education News / Jobs / डीपीई के 873 पदों पर भर्ती, Apply soon

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो