scriptसरकारी नौकरी: 293 पदों पर निकली वैकेंसी, योग्यता: 10 वीं पास | Sarkari naukri: UPSSSC recruitment 2016 for 293 fitter posts | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नौकरी: 293 पदों पर निकली वैकेंसी, योग्यता: 10 वीं पास

मैट्रिक पास से फिटर, मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य 293 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

Dec 01, 2016 / 11:59 am

युवराज सिंह

Computer

Computer

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने फिटर, मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य 293 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर 2016 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद शुल्क जमा करने के लिए अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2016 निर्धारित है.

मैट्रिक पास युवक इन पदों के लिए आवेदन कर सकता हैं लेकिन फिटर, वेल्डर, टर्नर, इंजीनियर, प्लम्बर, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रीशियन सहित इन तकनिकी पदों के लिए योग्यता के रूप में आईटीआई/डिप्लोमा डिग्री आवश्यक है. आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग आदि ट्रेड में किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से आईटीआई/डिप्लोमा होना चाहिए.

योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 दिसंबर 2016 तक पंजीकरण करवा सकता है. पंजीकरण के बाद आवेदन शुल्क के साथ अपना आवेदन 19 दिसंबर 2016 तक जमा करवा सकता है तथा आधिकारिक वेबसाइट (http://upsssc.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2016 और इसके बाद आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा.

रिक्तियों का विवरण:

फिटर – 26 पद
वेल्डर – 19 पद
टर्नर – 09 पद
इंजीनियर -07 पद
प्लम्बर – 03 पद
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) -01 पद
मैकेनिक मोटर वाहन -14 पद
मैकेनिक डीजल इंजन – 07 पद
पेंटर -06 पद
सर्वेयर – 02 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 12 पद
मैकेनिक (प्रशीतन और एयर कंडीशनर) -22 पद
इंजीनियरिंग ड्राइंग – 20 पद
कार्यशाला गणना और विज्ञान -20 पद
इलेक्ट्रीशियन -24 पद
इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक -13 पद
सूचना प्रौद्योगिकी – 04 पद
आशुलिपि और सचिवीय सहायक – 01 पद
मूल कोस्मैटोलॉजी -13 पद
प्रौद्योगिकी सिलाई – 03 पद
सिलाई -04 पद
फैशन प्रौद्योगिकी – 13 पद
कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक- 15 पद
रोजगार कौशल -10 पद
आईटी लैब – 10 पद
लेदर सामान निर्माता -01 पद
मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स – 02 पद
ऑटो शारीरिक मरम्मत -02 पद
तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रणाली -04 पद
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी और सिस्टम रखरखाव – 06 पद

विस्तृत अधिसूचना के लिए Click करें.

Home / Education News / Jobs / सरकारी नौकरी: 293 पदों पर निकली वैकेंसी, योग्यता: 10 वीं पास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो