scriptयह सॉफ्टवेयर बता सकता है आप कब छोड़ेंगे अपनी नौकरी | This software can predict when you will change your job | Patrika News

यह सॉफ्टवेयर बता सकता है आप कब छोड़ेंगे अपनी नौकरी

Published: May 18, 2015 01:06:00 pm

आप कब अपनी
मौजूदा नौकरी को छोड़ कर कहीं दूसरी जगह नौकरी करने जाने वाले हैं, इसकी जानकारी
देता है यह एप

Job

Job

नई दिल्ली। हायरिंग रिक्रूटर्स इन दिनों “बिग डेटा” नाम का एक इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि यह पता लगा सके कि लोग कब अपनी मौजूदा नौकरी छोड़ने वाले हैं। बेशक यह एप यह जानकारी दे देता है, फिर चाहे आपके नौकरी छोड़ने के प्लान में अभी कुछ महीनों का समय ही क्यों न हो। यह सॉफ्टवेयर कर्मचारियों के ऑनलाइन बिहेवियर और कैटेलॉग एक्टिविटी का आंकलन करता है और यह पता लगाने की कोशिश करता है कि क्या कर्मचारी नौकरी बदलने की तैयारी कर रहे हैं।

यह सॉफ्टवेयर सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स और पैटर्न्स को डिटेक्ट करता है। कई बार कर्मचारी बिना कोई आधिकारिक घोषणा के कई बड़े हिंट छोड़ जाते हैं, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वे नौकरी बदलने की तैयारी कर रहे हैं। उदाहरण के लिए यह सॉफ्टवेयर आपके लिंक्डइन प्रोफाइल, फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पेज को बेहद संजीदगी से ट्रैक करेगा। यहां अगर आपने अपनी कोई पार्टी फोटोज डिलीट की हैं और आपका प्रोफाइल कुछ ज्यादा ही प्रोफेशनल नजर आ रहा है तो यह इसे नौकरी बदलने की प्लानिंग का संकेत मानता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो