scriptमालदह में गश्त से लौटते एएसपी को घेरा | ASP returning from patrol surrounded Maldh | Patrika News
कोलकाता

मालदह में गश्त से लौटते एएसपी को घेरा

 मालदह जिले के नियामतपुर में सोमवार की रात गश्त से लौटते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ग्रामीणों ने घेर

कोलकाताMar 04, 2015 / 12:31 am

शंकर शर्मा

कोलकाता। मालदह जिले के नियामतपुर में सोमवार की रात गश्त से लौटते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ग्रामीणों ने घेर लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने उनके वाहन पर पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों को उग्र होते देख एएसपी के अंगरक्षकों को हवाई फायर करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में 17 जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी सोमवार की रात को गश्त से लौट रहे थे। नियामतपुर में ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी रोककर हमला शुरू कर दिया। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश सफल नहीं होने पर अंगरक्षकों को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।

गांव वालों का आरोप है कि मोदी के नेतृत्व मे पुलिस की टीम गांव में तलाशी अभियान के नाम पर गांव में अत्याचार कर रही थी। विरोध करने पर वर्दी का रौब दिखाकर उन्हें डराया धमकाया जा रहा था। किसी किसी पर पुलिस ने लाठी और थप्पड़ भी चलाया।

इससे गांव वाले भड़क गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर हमले के आरोप को झूठा बताया है। उनका कहना है कि पुलिस निर्दोष 17 लोगों को पकड़ कर ले गई है। उनका कसूर सिर्फ इतना है कि वे पुलिसिया अत्याचार का विरोध कर रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो