scriptगौतम कुण्डू एसएसकेएम में भर्ती | Gautam Kundu admitted to SSKM | Patrika News
कोलकाता

गौतम कुण्डू एसएसकेएम में भर्ती

हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद चिटफंड
कंपनी रोजवैली के मालिक गौतम कुण्डू की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के
लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है

कोलकाताJan 17, 2017 / 11:33 pm

शंकर शर्मा

kolkata news

kolkata news

कोलकाता.हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद चिटफंड कंपनी रोजवैली के मालिक गौतम कुण्डू की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल सूत्रों के अनुसार सोमवार रात कुण्डू ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

एसएसकेएम के वूडबर्न वार्ड में उन्हें रखा गया है। डॉक्टर निर्मलेन्दु सरकार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। कुण्डू पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम समेत कई राज्यों के लोगों से हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। ईडी और सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

केन्द्रीय एजेन्सी ने 26 मार्च 2015 को कुण्डू को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे कोलकाता की प्रेसीडेन्सी जेल में बंद हैं। सीबीआई कुण्डू को फिर से रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। इस बावत केन्द्रीय एजेन्सी की ओर से ओडिशा की अदालत में अर्जी दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो