scriptमुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली तलब | meeting in delhi for bengal poll dates | Patrika News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली तलब

locationकोलकाताPublished: Feb 12, 2016 10:42:00 pm

Submitted by:

Paritosh Dube

केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त ने बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए राज्य के सीईओ को दिल्ली तलब किया 

election

election

कोलकाता. केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की प्राथमिक तैयारियों पर चर्चा के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुनील कुमार गुप्ता को दिल्ली तलब किया है। सभी जिला कलक्टरों से प्राप्त रिपोर्ट के साथ वे शनिवार को दिल्ली रवाना होने वाले हैं। सीईओ के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि आयोग राज्य में छह चरणों में मतदान कराने के पक्ष में है। विधानसभा की कुल 294 निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची की गंभीरता से जांच की जा रही है। मतदान की प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है। सीईओ के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के साथ बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाएगा। राज्य में इस बार महिलाओं की ओर से संचालित बूथों की संख्या भी बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो