scriptविधायक को गोली मारने की धमकी | MLA threatens to shoot | Patrika News
कोलकाता

विधायक को गोली मारने की धमकी

शिवपुर के तृणमूल कांग्रेस विधायक
जटू लाहड़ी के कार्यालय में घुसकर उन्हें गोली मारने की धमकी

कोलकाताMar 01, 2015 / 06:34 pm

शंकर शर्मा

हावड़ा। शिवपुर के तृणमूल कांग्रेस विधायक जटू लाहड़ी के कार्यालय में घुसकर उन्हें गोली मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। विधायक ने पहले धमकाने वालों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई फिर अपने समर्थकों के साथ जगाछा थाना इलाके के षष्टीतल्ला सुकांतपल्ली में जाकर धमकाने वालों की दो झोपडियां तोड़ डाली। पुलिस ने रंजीत पाल उर्फ मेचका नामक व्यक्ति और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है।

शुक्रवार की शाम विधायक ने अपने इलाके में अवैध तरीके से तालाब भरने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसी के विरोध में शुक्रवार की शाम मेचका विधायक के कार्यालय में शाम को पहुंचा और उनसे पहले तालाब भरने की इजाजत मांगी और कहा कि अगर इजाजत नहीं मिली तो फिर से रिवाल्वर उठानी पड़ेगी और गोली मारने में देरी नहीं होगी।


इसके बाद विधायक ने रविवार को धमकाने वालों के खिलाफ अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की। राज्य के कृषि व विपणन मंत्री अरूप राय ने पुलिस को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मंत्री विधायक के समर्थन में खुद उतर आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो