scriptसाल्टलेक का चंद्रचुड़ मेडिकल में अव्वल | saltlake resident chandrachoor ranked first in medical joint | Patrika News

साल्टलेक का चंद्रचुड़ मेडिकल में अव्वल

locationकोलकाताPublished: Aug 25, 2016 10:44:00 pm

Submitted by:

Paritosh Dube

ज्वाइंट एंट्रेंस की मेडिकल परीक्षा में छात्रों ने परचम लहराया है। साल्टलेक का चंद्रचुड़ मंडल अव्वल रहा। टॉप टेन की मेधा सूची में नौ छात्रों ने जगह बनाई है, जबकि सूची में सातवें स्थान पर छात्रा रही

chandrachoor mondal

chandrachoor mondal

कोलकाता
ज्वाइंट एंट्रेंस की मेडिकल परीक्षा में छात्रों ने परचम लहराया है। साल्टलेक का चंद्रचुड़ मंडल अव्वल रहा। टॉप टेन की मेधा सूची में नौ छात्रों ने जगह बनाई है, जबकि सूची में सातवें स्थान पर छात्रा रही। वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा मेडिकल के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। इस बार 54,8 89 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे जबकि 12,183 छात्र-छात्राओं के नाम मेधा सूची में आए। टॉप टेन में चार-चार छात्र आईएससी व उच्च माध्यमिक बोर्ड के तथा दो छात्र सीबीएससई बोर्ड के हैं। टॉप टेन में तीन कोलकाता से हैं। इस वर्ष राज्य ज्वाइंट एंट्रेंस में 75,862 विद्यार्थियों ने पंजीकृत करवाया था। जिनमें से 44,258 विद्यार्थियों ने मेडिकल व एंट्रेंस दोनों परीक्षाओं में हिस्सा लिया, जबकि 31,604 विद्यार्थियों ने सिर्फ मेडिकल एंट्रेंस की परीक्षा दी। 
काउंसलिंग 28 अगस्त से 
मेडिकल काउंसलिंग 28 अगस्त से शुरू होगी जो कि 30 सितम्बर तक जारी रहेगी। राज्य में 17 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2550 सीटें हैं जिनमें से 13 सरकारी कॉलेज हैं। 4 निजी कॉलेज हैं। राज्य में 5 डेंटल कॉलेज हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो