scriptमहिला कार्यकर्ताओं पर क्यों हुआ लाठीचार्ज? | Women activists baton Why? | Patrika News
कोलकाता

महिला कार्यकर्ताओं पर क्यों हुआ लाठीचार्ज?

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि गत
27 अगस्त को वामपंथियों के नवान्न अभियान के दौरान

कोलकाताSep 04, 2015 / 12:31 am

शंकर शर्मा

National Human Rights Commission,

National Human Rights Commission,

नयी दिल्ली/कोलकाता। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि गत 27 अगस्त को वामपंथियों के नवान्न अभियान के दौरान महिला कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज क्यों किया गया? आयोग की ओर से गुरूवार को पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव, पश्चिम बंगाल पुलिस के महानिदेशक तथा कोलकाता पुलिस के आयुक्त को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि वामपंथी महिला कार्यकर्ताओं पर पुरूष पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज क्यों किया?

दो सप्ताह के भीतर पश्चिम बंगाल सरकार को इस संदर्भ में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। गत 27 अगस्त को माकपा समेत कई वामपंथी संगठनों ने राज्य सचिवालय नवान्न अभियान चलाया था। आरोप है कि उस वक्त पुरूष पुलिस कर्मियों ने महिला कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। इतना ही नहीं भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी दागे गए। विभिन्न वामपंथी महिला संगठनों ने इस सिलसिले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। मानवाधिकार आयोग की ओर से नोटिस में कहा गया है कि महिला भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस को क्यों तैनात नहीं किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो