scriptबिजली की लाइन डाल रहे चार मजदूरों को लगा करंट, दो की मौत | Four workers were putting the line current, two killed | Patrika News
भोपाल

बिजली की लाइन डाल रहे चार मजदूरों को लगा करंट, दो की मौत

अवैध तरीके से ठेकेदार कर रहा था लाइन का काम

भोपालOct 20, 2016 / 11:24 pm

monu sahu

current,

current,

सबलगढ़. टैंटरा थाना क्षेत्र के रायडी राधेन गांव में सुबह बिजली के तार बिछा रहे चार मजदूरों को अचानक करंट लग गया, जिसमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
जानकारी मुताबिक रायडी राधेन गांव में ठेकेदार रामराज यादव द्वारा बिजली लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, जिसको मजदूर जंडेल यादव (२३) निवासी चेतापुरा कैलारस, सीताराम कुशवाह (२८) निवासी धुंधीपुरा कैलारस, नवल सिंह मल्लाह निवासी रायडी राधेन तथा दिनेश जाटव निवासी धुंधीपुरा कर रहे थे। चूंकि इस गांव में दो फीडरों से बिजली की सप्लाई होती है, लेकिन ठेकेदार ने महज एक ही फीडर से लाइट बंद रखने का परमिट लिया हुआ था। काम कर रहे मजदूर जैसे ही आगे लाइन लेकर बढ़े। लाइन में करंट आ गया, जिससे जंडेल यादव व सीताराम कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नवल सिंह मल्लाह व दिनेश जाटव गंभीर रूप से झुलस गए। तुरंत ही घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया। उधर पुलिस ने इस मामले में आरोपी ठेकेदार के विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
अवैध रूप से लाइन डाल रहा था ठेकेदार
रायडी राधेन गांव में ठेकेदार रामराज यादव अवैध रूप से लाइन बिछाने का काम करवा रहा था। क्योंकि अभी तक इस लाइन को बिछाने का ठेका तक नहीं हुआ है। बिजली कंपनी के प्रबंधक अशोक शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक इस लाइन का एस्टीमेट तक नहीं बनाया गया है लाइन बिछाने का काम कैसे हो सकता है। ठेकेदार अवैध तरीके से ही लाइन बिछा रहा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो