script50 फीसदी प्याज खराब, अब चार गुना हो गई लागत | Onions 50 per cent bad, now costs more than quadrupled | Patrika News

50 फीसदी प्याज खराब, अब चार गुना हो गई लागत

locationभोपालPublished: Jul 06, 2016 11:39:00 pm

Submitted by:

Editorial Khandwa

 प्रशासन ने 21067.66 क्विंटल प्याज 1.26 करोड़ रुपए में हुई थी खरीद

Onions 50 per cent bad, now costs more than quadru

Onions 50 per cent bad, now costs more than quadrupled





खंडवा. समर्थन मूल्य पर खरीदी प्याज सभी गोदामों को मिलाकर 50 फीसदी खराब हो गई है। अब सभी खर्च मिलाकर इस प्याज की लागत 4 करोड़ से अधिक हो गई है। अधिकारी दिन रात इस प्याज की देखरेख में लगे हैं, इसके बावजूद भी मौसम की मार और कोल्डस्टोरेज के आभाव में लगातार प्याज खराब हो रही है।

गौरतलब है कि प्याज लगतार सड़ती जा रही है। 10 दिनों के अंदर 2500 किलो सड़ी प्याज फिंकवा दी गई है। बुधवार को भी 102.10 क्विंंटल प्याज फिंकवाई। इसके अलावा अब भी गोदामों में अब भी बहुत क्विंटलों प्याज गोदाम में रखी है। इससे अच्छी प्याज भी खराब हो रही है। पिछली बार प्रशासन ने टेंडर निकाला था, जिसमें एक भी व्यक्ति ने इस प्याज को खरीदने के लिए फार्म नहीं भरा था। अब फिर से टेडर फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 6 से 13 जून तक फार्म भरे जाएंगे, 14 को टेंडर खोला जाएगा, जो सबसे ज्यादा कीमत देगा उसे वेयर हाउसों में रखी प्याज बेच दी जाएगी।

तय नहीं हो पा रहा गोदाम किराया
जिला विपणन संघ अधिकारी श्याम मिश्रा का कहना है कि अधिकारियों का कहना है कि वेयर हाउस में उपज मात्र 10 फीसदी ही रखी है, यदि ठूंस-ठूंस कर रख देते तो अब तक पूरी प्याज खराब हो जाती। लेकिन संचालकों का कहना है कि भले ही प्याज रखी हो इसका किराया 100 फीसदी अनाज रखने के अनुसार ही लिया जाएगा। ऐसे में अब तक किराया तय नहीं हो पाया है। यदि अनाज के हिसाब से गोदाम किराया तय होता है तो प्याज की कीमत कई गुना बढ़ जाएगी।

टेंडर खुलने का इंतजार
अब तक प्याज पर 2 लाख रुपए से अधिक मजदूरी दी जा चुकी है। वेयर हाउस का किराया अब तक तय नहीं हुआ है। बुधवार को खराब प्याज फिंकवाई है। अब दूसरी बार टेंडर फार्म भरे जा रहे हैं, टेंडर खुलने का इंतजार है।

यूएस मोरे, वेयर हाउस प्रबंधक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो