scriptमनपा बंद करेगी 40 साल पुराना कपड़ा मार्केट  | 40-year-old textile market closes | Patrika News

मनपा बंद करेगी 40 साल पुराना कपड़ा मार्केट 

locationमुंबईPublished: Jul 28, 2015 10:07:00 pm

मनपा के निर्णय के बाद गोपाल लांडगे ने दिया संघ पद से इस्तीफा

textile market closes

textile market closes

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे महानगरपालिका ने पिछले 40 साल से कोपरी में चल रहा पुराना कपड़ा मार्केट बंद करने का निर्णय लिया है। मनपा के इस निर्णय के बाद शिवसेना नेता तथा धर्मवीर आनंद दिघे पुराना कपड़ा खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष गोपाल लांडगे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ठाणे पूर्व रेलवे स्टेशन के समीप कोपरी में लगभग 40 साल पहले से पुराना कपड़ा खरीदी-बिक्री का बाजार लगता है। इस बाजार में हिंदू-मुस्लिम एकता के दर्शन भी होते हैं। स्वर्गीय आनंद दिघे ने समस्या का निराकरण करने के लिए इस संघ की स्थापना की थी, परंतु अब यहां से रोजी-रोटी कमाने वालों को न्याय मिलना कठिन हो गया है। ऎसा कहते हुए गोपाल लांडगे ने शिवसेना जिला प्रमुख और पालक मंत्री एकनाथ शिंदे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

2 से 5 बजे के बीच लगता है बाजार
लांडगे ने कहा कि आनंद दिघे द्वारा शुरू किये गये अनके उपक्रम और कार्यक्रम आगे ले जाने की जिम्मेदारी शिवसेना की है, फिर भी इसे लोग भूलते जा रहे हैं। मनपा प्रशासन के यह कहने पर कि इस बाजार की वजह से आये दिन कोपरी के रहिवासियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इस पर लांडगे ने कहा कि इलाके में रात के समय निजी बस के मालिक और चालक अवैध तरीके से अपने वाहन खड़े करते है, तो क्या इससे ट्रैफिक जाम नहीं होता। उन्होंने कहा कि यह मार्केट दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच लगता है। इस दौरान बाजार की वजह से ट्रैफिक जाम की बात कहना गलत है। उन्होंने शिवसेना के पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि आनंद दिघे ने गरीब लोगों के लिए जो काम किया है उसे नेताओं को भूलना नहीं चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो