scriptनोटबंदी ने तोड़ी अंडरवर्ल्ड की कमर, गिरता जा रहा अपराध का ग्राफ | Lack of cash has reduced crime | Patrika News

नोटबंदी ने तोड़ी अंडरवर्ल्ड की कमर, गिरता जा रहा अपराध का ग्राफ

locationमुंबईPublished: Nov 26, 2016 08:36:00 pm

कैश की किल्लत की वजह से अपराधी और माफियाओं की गतिविधियां कम हो गई हैं। 

Underworld DON

Underworld DON

मुंबई। नोटबंदी से देश में नगदी की भारी किल्लत है। इस नोटों की किल्लत से आम आदमी परेशान है, लेकिन 500 और 1000 की नोट पर पाबंदी ने अंडरवर्ल्ड की कमर तोड़कर रख दी है। कैश की किल्लत की वजह से अपराधी और माफियाओं की गतिविधियां कम हो गई हैं। 

500 और 1000 के नकली नोट अचानक बाजार से बाहर हो गया है। पाकिस्तान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अब भारत में नकली नोटों का कारोबार नहीं कर पा रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 16-17 दिनों से नोटबंदी की वजह से बाजार में पैसे नहीं हैं। इससे हवाला कारोबार भी प्रभावित हुआ है। हथियारों की अवैध खरीद बिक्री में कमी आई है। चोरी, डकौती और अपहरण की वारदातें भी कम हो गई हैं। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो