scriptओवैसी की एआईएमआईएम और पीस पार्टी रजिस्ट्रेशन रद्द | Maharashtra election commission cancels Asaduddin Oawaisis party aimims registration as a state political party | Patrika News

ओवैसी की एआईएमआईएम और पीस पार्टी रजिस्ट्रेशन रद्द

locationमुंबईPublished: Jul 13, 2016 08:57:00 pm

एआईएमआईएम और पीस पार्टी नहीं लड़ सकेंगी महानगर पालिका के चुनाव

aimim

aimim

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने असुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और पीस पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। महाराष्ट्र में राजनीतिक दल के रूप में इन दोनों पार्टियों की मान्यता रद्द हो गई है। दोनों पार्टियों के खिलाफ यह कार्रवाई आय और फंड की जानकारी न देने पर हुई है।

क्या है मामला
– एआईएमआईएम और पीस पार्टी का महाराष्ट्र में राजिस्ट्रेशन रद्द
– एआईएमआईएम और पीस पार्टी नहीं लड़ सकेंगी महानगर पालिका के चुनाव
– महाराष्ट्र चुनाव आयोग का फैसला
– ये दोनों दल महाराष्ट्र के स्थानिक स्वराज्य संस्था के चुनाव लड़ नहीं सकेंगे
– नियमों की अनदेखी के चलते दोनों दलों की रजिस्ट्री रद्द
– एआईएमआईएम को बीएमसी चुनाव में थी बड़ी उम्मीदें

आयोग ने बुधवार को यह फैसला लेते हुए कहा कि पार्टी की ओर से अभी तक चंदे और दूसरे फंड के बारे में जरूरी जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाता है।

इस मामले में पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमसे भूल हो गई। हम जल्द ही चुनाव आयोग के सामने जरूरी दस्तावेज पेश कर देंगे। स्थानीय निकाय चुनाव लडऩे की इजाजत भी हम आयोग से मांगेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो