scriptमहाराष्ट्र सरकार सील करेगी 63 हजार एसआरए फ्लैट्स | Maharashtra government will seal 63 thousand SRA flats | Patrika News

महाराष्ट्र सरकार सील करेगी 63 हजार एसआरए फ्लैट्स

locationमुंबईPublished: Jan 10, 2017 12:15:00 am

नियमों का उल्लंघन करने वाले हजारों पर गिरी गाज

Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसमें एसआरए के घरों में रहने वाले जिन लोगों ने अपने घरों को बेच दिया है। उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी और बिके हुए फ्लैट को सरकार सील करेगी। नियम के मुताबिक, जिन लोगों को एसआरए में घर मिलता है, वो 10 साल तक अपने घर को बेच नहीं सकते हैं। करीब 63 हजार ऐसे फ्लेट हैं, जिन्हें नियमों का उल्लंघन कर बेचा गया है।

सरकार कर रही विचार
कैबिनेट ने एक समिति बनाई है, जो शहर के सभी एसआरए प्रोजेक्ट का मुआयना करेगी और जिन घरों को बेचा गया है, उनकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को देगी। जो लोग पिछले 30-35 साल से ट्रांसिट कैम्प में रह रहे हैं, उस जगह का विकास कर उन्हें वहीं घर देने पर भी सरकार विचार कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो