scriptमुंबई एयरपोर्ट को फिर मिला गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड  | Mumbai Airport was again the Golden Peacock Award | Patrika News

मुंबई एयरपोर्ट को फिर मिला गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड 

locationमुंबईPublished: Apr 24, 2015 08:16:00 pm

इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट को सस्टेनबिलिटी एवं प्रणाम सेवा के लिए गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड मिल चुका है।

Chhatrapati Shivaji International Airport

Chhatrapati Shivaji International Airport

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बिजनेस एक्सीलेंस के लिए गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड के लिए दुनिया के सभी एयरपोर्टों ने अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन बिजनेस के मामले में सभी एयरपोर्टों को पछाड़ मुंबई एयरपोर्ट ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट को सस्टेनबिलिटी एवं प्रणाम सेवा के लिए गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड मिल चुका है।

मिल चुके हैं 28 विश्वस्तरीय पुरस्कार 

दुबई में आयोजित कार्यक्रम में यूएई के सांस्कृतिक मंत्री शेख नहयान बिन मुबारक अल नहयान ने जीवीके के सीईओ राजीव जैन को यह अवॉर्ड प्रदान किया। यात्री सुविधा समेत कई नई सफल योजनाओं के कारण मुंबई एयरपोर्ट अब तक 28 विश्वस्तरीय पुरस्कार जीत चुका है। मुंबई एयरपोर्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत क्रियांवित है। विश्वस्तरीय सुविधाओं के कारण मुंबई एयरपोर्ट दुनिया के सभी हवाई अड्डों को पछाड़ आगे निकलता जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो