scriptपेरिस में PM मोदी और ओबामा ने की व्यक्तिगत मुलाकात  | Modi tells Obama in Paris Will fulfil responsibilities on climate | Patrika News
विदेश

पेरिस में PM मोदी और ओबामा ने की व्यक्तिगत मुलाकात 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। 

Nov 30, 2015 / 10:44 pm

PM Modi meets Obama

PM Modi meets Obama


इस मुलाकात को वैश्विक तापमान में वृद्धि से निपटने के लिए सर्वसम्मत समझौते पर पहुंचने के प्रयासों में बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

बैठक में मोदी ने कहा कि भारत प्रकृति प्रेमी देश है और अपनी जिम्मेदारियां समझता है। दुनिया के सभी देशों को जलवायु परिवर्तन की समस्या का सामाधान निकालने के लिए मिलकर काम करना होगा। 
narendra-modi-56065b24113ba_l.jpg” border=”0″ title=”Narendra modi” alt=”Narendra modi” align=”left” margin-right=”10″>

प्रधानमंत्री ने ओबामा की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा विचार-विमर्श के लिए तैयार रहते हैं। इससे पूर्व मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे तथा कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात की।

Home / world / पेरिस में PM मोदी और ओबामा ने की व्यक्तिगत मुलाकात 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो