scriptशिवसेना ने आनंदीबेन पटेल पर साधा निशाना  | Shiv Sena took a Targeted Anandi Patel | Patrika News

शिवसेना ने आनंदीबेन पटेल पर साधा निशाना 

locationमुंबईPublished: Aug 28, 2015 10:31:00 pm

पटेल आंदोलन पर बोली सेना, शिवसेना ने आनंदीबेन पर निशाना साधते हुए लिखा है कि गुजरात में हिंसा भड़क उठी है।

shiv Sena

shiv Sena

मुंबई। शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में पटेल आंदोलन और उसके बाद हुई हिंसा के बहाने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पर निशाना साधा है। शिवसेना ने आनंदीबेन पर निशाना साधते हुए लिखा है कि गुजरात में हिंसा भड़क उठी है। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने मुंबई में उद्योगपतियों से शेखी बघारी थी कि गुजरात शांत, स्थिर है और वहां अच्छी कानून व्यवस्था है। इसलिए गुजरात में आइए, लेकिन उनका यह बोलना गलत है, ये बात हार्दिक पटेल ने साबित कर दी।

केजरीवाल का पोपट है हार्दिक
सामना में आगे लिखा है कि इस आंदोलन से गुजरात का असली चेहरा सामने आया गया है। गुजरात में जातीय तनाव उछाल ले रहा है, मोदी के गुजरात साम्राज्य की चूलें एक पटेल ने हिला दी हैं। हालत यह है कि आंदोलन को रोकने के लिए संचार बंद करना पड़ा, गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रावुड पूलर माना जाता था, लेकिन हार्दिक पटेल की सभाओं में लाखों की भीड़ ने गुजरात की राजनिति में खलबली मचा दी है। कुछ लोग कह रहे हैं कि हार्दिक अरविंद केजरीवाल का पोपट है, लेकिन यह हास्यास्पद है, गुजरात मोदी का है केजरीवाल का नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो