scriptआरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या में दो लोग गिरफ्तार | Two arrested in RTI activist murder case | Patrika News

आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या में दो लोग गिरफ्तार

locationमुंबईPublished: Oct 17, 2016 10:50:00 pm

भूपेंद्र का कत्ल उनके घर में घुसकर उस समय किया गया, जब वो एक चेयर पर बैठकर टीवी देख रहे थे

arrested

arrested

मुंबई. मुंबई के सांताक्रुज वाकोला इलाके कोलावारी बस्ती में एक 60 साल के आरटीआई एक्टिविस्ट भूपेंद्र वीरा के कत्ल के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस का पूर्व नगरसेवक रज्जाक खान और उसका बेटा अमजद रज्जाक खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भूपेंद्र का कत्ल उनके घर में घुसकर उस समय किया गया, जब वो एक चेयर पर बैठकर टीवी देख रहे थे। सबसे अहम तो बात यह है कि घर में उनकी पत्नी भी मौजूद थी, लेकिन एक घंटे तक उन्हें भी इस घटना की जानकारी नहीं हुई। रात साढ़े 9 से 10 बजे के बीच किसी अज्ञात शख्स ने अचानक घर में प्रवेश किया और दूसरे कमरे का पर्दा हटाकर कुर्सी पर बैठकर टीवी देख रहे भपेंद्र की कनपटी पर एक राउंड फायरिंग की और फरार हो गया।

पुलिस ने समय पर नहीं की कार्रवाई

घरवालों की मानें तो दरअसल भूपेंद्र का पहले बर्तन का व्यापार था और बाद में वो आरटीआई एक्टिविस्ट बन गए, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय एक नेता और बिल्डर के कई अवैध निर्माणों को लेकर आरटीआई की थी, जिसके बाद मनपा ने उस पर कार्यवाही की हाल के कुछ महीनों से उन्हें लगातार धमकी भी मिल रहीं थीं, लेकिन पुलिस में शिकायत के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा ये रहा की उनकी हत्या कर दी गई। घरवालों के अनुसार, इस हत्याकांड में एक स्थानिक नेतौर बिल्डर का हाथ है। घरवालों ने बताया की दरअसल बेटे बहू गोवा में रहते हैं, ऐसे में उनके माता-पिता लम्बे समय से मिल रही धमकियों के चलते दहशत में जी रहे थे, लेकिन पुलिस ने अगर समय पर यह कार्रवाई की होती तो शायद आज भूपेंद्र की जान नहीं गई होती।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो