scriptग्राम सेवक के पीछे चाकू लेकर दौड़ा युवक | The servant ran to the back of the village youth knife | Patrika News

ग्राम सेवक के पीछे चाकू लेकर दौड़ा युवक

locationपालीPublished: Mar 28, 2015 12:07:00 am

उपखण्ड क्षेत्र के
दिवान्दी ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत में घुस कर सरकारी दस्तावेज
फाड़ दिए

रोहट । उपखण्ड क्षेत्र के दिवान्दी ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत में घुस कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और चाकू लेकर ग्राम सेवक को मारने के लिए दौड़ा। इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हो सका, लेकिन आरोपित को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

दरअसल, ग्राम सेवक नेमाराम मेघवाल बुधवार शाम को अपने कार्यालय में काम कर रहा था। तभी विरमराम पुत्र वरदाराम पटेल ग्राम पंचायत में पहुंचा और गाली-गलोच करने लगा। ग्राम सेवक ने मना किया तो टेबल पर पड़े सरकारी दस्तावेज को फाड़ते हुए चाकू बाहर निकाल कर ग्राम सेवक को मारने के लिए पीछे दौड़ा। इस बीच दिवान्दी सरपंच अमराराम, शिवलाल दर्जी व अन्य लोगों ने पहुंच कर बीच-बचाव किया। ग्राम सेवक ने रोहट थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दी।

लेकिन शाम तक दर्ज नहीं हुई। गुरूवार को रोहट पंचायत समिति के सभी ग्राम सेवक संघ उपशाखा के सदस्यों ने आक्रोशित होकर उपखण्ड अधिकारी जब्बरसिंह चारण को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष महेन्द्रसिंह, दिनेशसिंह चारण, कोजाराम, सुरसिंह, लालाराम, बरकतअली अंसारी, अशरफ नूर, राजेन्द्रसिंह, शैतानसिंह, नरपतसिंह, कैलाश उपस्थित थे। इधर, आरोपित को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

दस्तावेज फाड़े
मैं ग्राम पंचायत में सरकारी कार्य कर रहा था। विरमराम पटेल पंचायत मे आया और गाली गलौच करते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ कर चाकू लेकर मुझे मारने दौड़ा। इस बीच सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने मेरा बचाव किया। नेमाराम, ग्राम सेवक, दिवान्दी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो